आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को होने वाली मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने में लगी हैं। फ्रेंचाइजियों के पास इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 26 नवंबर तक का टाइम है। इस बीच हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में जाने की खबर सबसे बड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक को मुंबई ने 15 करोड़ रुपए में ट्रेड किया है। इस बीच सवाल यह खड़ा हो रहा है कि हार्दिक के जाने के बाद गुजरात टाइटंस का नया कप्तान कौन होगा?

हार्दिक के बाद कौन करेगा गुजरात की कप्तानी?

जाहिर सी बात है कि हार्दिक पंड्या अगर मुंबई इंडियंस में जाएंगे तो गुजरात टाइटंस को नए कप्तान की तलाश करनी होगी। वैसे हार्दिक का विकल्प ढूंढना इतना आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि हार्दिक की कप्तानी काफी शानदार रही। उन्होंने गुजरात को पहले ही सीजन में चैंपियन का खिताब दिला दिया था। इसके बाद 2023 में गुजरात टाइटंस ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन सीएसके के हाथों उसे हार मिली।

हार्दिक पंड्या की जगह इन खिलाड़ियों को मिल सकती है कप्तानी।

शुभमन गिल

हार्दिक पंड्या के गुजरात से जाने के बाद जिन खिलाड़ियों का नाम कप्तान की रेस में सबसे आगे है उनमें शुभमन गिल रेस में सबसे आगे हैं। गुजरात की टीम गिल ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो हार्दिक के बाद कप्तानी संभाल सकते हैं। 24 साल के शुभमन गिल आईपीएल के पिछले सीजन में ऑरेंज कैप विनर रहे थे। उन्होंने 17 मैचों में 890 रन बनाए थे। शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी के बेहतरीन विकल्प हैं। उनके पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव भी है और वह लंबे समय तक टीम के कप्तान रह सकते हैं।

राशिद खान

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद भी कप्तानी का अच्छा विकल्प हैं। उनके पास टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैप्टेंसी करने का अनुभव है। 25 साल के राशिद खान के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ढेर सारा अनुभव है। राशिद खान को हार्दिक की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करते हुए देखा भी गया है। पिछले 2 सीजन में जब हार्दिक कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं थे तो राशिद ने ही टीम की कप्तानी की थी।

केन विलियमसन

हार्दिक के बाद गुजरात टाइटंस के पास केन विलियमसन कप्तानी करने के लिए बहुत अच्छे विकल्प हैं। फ्रेंचाइजी ने विलियमसन को आईपीएल 2023 सीजन में साइन किया था, लेकिन वह चोट के कारण वह सीजन नहीं खेल पाए थे। केन विलियमसन के पास कप्तानी का 10-12 साल का अनुभव है, लेकिन उनको चुनने से पहले गुजरात फ्रेंचाइजी यह सोच सकती है कि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं होगा। ऐसे में उन्हें फिर से नया कप्तान ढूंढना पड़ सकता है।

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने वाले पैट कमिंस आईपीएल 2024 में खेलते दिखेंगे। उनका नाम मिनी ऑक्शन में आना तय है। ऐसे में गुजरात टाइटंस उन्हें खरीदने का मन बना सकती है। गुजरात फ्रेंचाइजी चाहेगी कि पैट कमिंस को टीम में लेकर कप्तानी की समस्या हल की जाए। पैट कमिंस गेंद और बल्ले से अहम योगदान देना जानते हैं।