Sai Sudharsan: आईपीएल 2024 में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने वाले साई सुदर्शन ने अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए जमकर रन बनाए थे। अब आईपीएल 2025 के रिटेंशन की डेट नजदीक आती जा रही है और हर टीम को अपने द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अगस्त तक सौंपनी है। इससे पहले गुजरात के लिए आईपीएल 2024 में खेलने वाले साई सुदर्शन ने रणजी के इस सीजन में एलीट ग्रुप डी के मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में दोहरा शतक ठोक दिया।
साई सुदर्शन के दोहरे शतक की मदद से तमिलनाडु की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 379 रन बना लिए हैं। वही साई सुदर्शन दोहरा शतक लगाकर नाबाद हैं और वाशिंगटन सुंदर भी 96 रन बनाकर पहले दिन नाबाद रहते हुए पवेलियन वापस लौटे। इस मैच के पहले दिन दिल्ली के खिलाफ तमिलनाडु ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।
साई सुदर्शन का दोहरा शतक
साई सुदर्शन ने दिल्ली के विरुद्ध चल रहे मैच में खेल के पहले दिन पहली पारी में 259 गेंदों पर 202 रन की पारी खेली और वो नाबाद हैं। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक छक्का और 23 चौके भी लगाए। इस मैच में साई ने टीम के कप्तान और अपने साथी ओपनर बल्लेबाज एन जगदीशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 168 रन की सानदार साझेदारी की। जगदीशन ने पहली पारी में 65 रन बनाए और नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए।
साई के साथ अभी क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर मौजूद हैं और वो भी 170 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाकर नाबाद हैं। सुंदर अब तक एक छक्का और 12 चौके लगा चुके हैं और शतक के करीब हैं। साई और सुंदर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए पहली पारी में नाबाद 211 रन की साझेदारी कर ली है। वहीं साई ने आईपीएल 2024 में गुजरात के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी और 12 मैचों में एक शतक के साथ 527 रन बनाए थे। साई का प्रदर्शन घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा रहा है ऐसे में हो सकता है कि गुजरात उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन भी कर सकता है।