GG-W Vs MI-W Playing 11 Prediction: मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच में शनिवार (4 मार्च) को गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी। मुंबई इंडियंस का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही हैं। उन्हें ननताली साइवर, हेले मैथ्यूज और पूजा वस्त्राकर का भी साथ मिलेगा। गुजरात जायंट्स का नेतृत्व बेथ मूनी कर रही हैं।

गुजरात जायंट्स में एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सोफिया डंकले और स्नेह राणा जैसे कुछ बड़ी मैच विनर खिलाड़ी हैं। जब बात फायरपावर की बात आती है तो इन टीमों के बीच बहुत कम अंतर है। हालांकि, गुजरात जायंट्स की गेंदबाजी इकाई उतनी अनुभवी नहीं दिखती है, इसलिए टीम मुख्य रूप से जॉर्जिया वेयरहम और स्नेह राणा पर निर्भर होगी।

इंग्लैंड की 30 वर्षीय नताली साइवर-ब्रंट ने हाल ही में ‘अपने मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती पर ध्यान केंद्रित करने’ के लिए ब्रेक लिया था। नताली साइवर-ब्रंट टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की उप-कप्तान के रूप में ब्रेक से लौटीं और टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं।

भारत और मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भविष्यवाणी की थी कि 4 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाला डब्ल्यूपीएल लोगों के जीवन को बदल देगा और देश में खेल के स्तर को भी ऊंचा उठाएगा। हरमनप्रीत कौर ने कहा था, ‘हमें कुछ अच्छी प्रतिभाएं भी मिलने जा रही हैं और मुझे यकीन है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच का अंतर कम हो जाएगा।’

ये है मुंबई इंडियस वुमन्स और गुजरात जायंट्स वुमन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियस वुमन्स: अमनजोत कौर, हेले मैथ्यूज, तानिया भाटिया, हरमनप्रीत कौर, नताली साइवर, क्लोए ट्रॉयन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक।

गुजरात जायंट्स वुमन्स: मेघना, डॉटिन, बेथ मूनी, सोफिया डंकले, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल।