IPL 2023, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 का 62वां मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य दिया। शुभमन गिल ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।

हैदराबाद को जीत के लिए 189 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना पाई और उसे 34 रन से हार मिली। वहीं इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। गुजरात के अब 18 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है। इस हार के साथ ही हैदराबाद की टीम अब प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई और दिल्ली के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Stats
Match Ended

Indian Premier League, 2023

Gujarat Titans 
188/9 (20.0)

vs

Sunrisers Hyderabad  
154/9 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 62 )
Gujarat Titans beat Sunrisers Hyderabad by 34 runs

Live Updates

IPL 2023,Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad

23:28 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: गुजरात ने हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया

गुजरात की टीम ने अपने 13वें लीग मुकाबले में अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद की टीम को 34 रन से हराने में सफलता हासिल की। गुजरात की 13वें मैच में ये 9वीं जीत थी तो वहीं हैदराबाद अब इस हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

23:17 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: भुवी आउट हुए

हैदराबाद की टीम ने अपना नौवां विकेट गंवा दिया है और मोहित शर्मा की गेंद पर भुवी 27 रन बनाकर आउट हो गए। अब जीत के लिए इस टीम को 8 गेंदों पर 42 रन बनाने हैं।

23:13 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: हैदराबाद को जीत के लिए 12 गेंदों पर 53 रन की जरूरत

हैदराबाद के सामने अब जीत के लिए बड़ा लक्ष्य है और 12 गेंदों पर 53 रन बनाने हैं। इस टीम के लिए अब जीत मुमकिन नहीं दिख रही है। गुजरात की टीम का उत्साह देखने लायक है। 19वां ओवर फेंकने मोहित शर्मा आए हैं।

23:07 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: क्लासेन 64 रन बनाकर आउट

क्लासेन अच्छी पारी खेल रहे थे और 44 गेंदों पर 64 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हो गए। अब हैदराबाद की उम्मीद यहां पर खत्म हो गई। क्रीज पर अब भुवी और मयंक हैं। हैदराबाद को जीतने के लिए अब 18 गेंदों पर 62 रन बनाने हैं।

22:51 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: क्लासेन ने लगाया अर्धशतक

हैदराबाद के कप्तान हेनरिक क्लासेन का संघर्ष जारी है और उन्होंने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस टीम को जीत के लिए अब 36 गेंदों पर 85 रन बनाने हैं।

22:41 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: हैदराबाद को जीत के लिए 48 गेंदों पर 105 रन की जरूरत

हैदराबाद की टीम को जीत के लिए अब 48 गेंदों पर 105 रन बनाए हैं और तीन विकेट शेष हैं। क्रीज पर अभी क्लासेन के साथ भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं। इस टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं।

22:25 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा

हैदराबाद की टीम को सातवां झटका मार्को यानसेन के रूप में लगा जिन्हें मोहित शर्मा की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कैच आउट किया। यानसेन ने इस मैच में तीन रन बनाए। हैदराबाद को जीत के लिए अब 66 गेंदों पर 130 रन बनाने हैं।

22:14 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: हैदराबाद ने गंवाया छठा विकेट

अब्दुल समद ने सिर्फ 4 रन बनाए और मोहित शर्मा की गेंद पर अपना कैच शिवम मावी को थमा दिया। अब यहां से हैदराबाद के लिए मैच में जीत हासिल करना काफी मुश्किल लग रहा है। गुजरात की टीम जीत की तरफ बढ़ रही है।

22:10 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा

हैदराबाद की टीम ने अपना पांचवां विकेट 45 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया। इस टीम को ये झटका मोहित शर्मा ने सनवीर सिंह को आउट करके दिया। सनवीर सिर्फ 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए। हैदराबाद की मुश्किल बढ़ चुकी है।

21:59 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा

गुजरात के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाज जूझ रहे हैं और अब इस टीम ने अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया। इस टीम का चौथा विकेट एडेन मार्करम के रूप में गिरा जिन्हें मो. शमी ने 10 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। ये शमी का इस मैच में तीसरा विकेट रहा।

21:49 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: गुजरात को मिली तीसरी सफलता

गुजरात की टीम को तीसरा झटका मो. शमी ने दिया और उन्होंने राहुल त्रिपाठी को एक रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर हेनरिक क्लासेन आए हैं।

21:47 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा

हैदराबाद को दूसरा झटका यश दयाल ने दिया और उन्होंने अभिषेक शर्मा को 4 रन पर कैच आउट करवा दिया। इस टीम ने 2 ओवर में 2 विकेट पर 12 रन बना लिए हैं।

21:41 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: हैदराबाद को पहले ही ओवर में झटका

सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर में झटका लग गया है। इम्पैक्ट प्लेयर अनमोलप्रीत सिंह 5 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद शमी ने यह विकेट लिया।

21:22 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: गुजरात ने हैदराबाद को दिया 189 रन

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 189 रन का लक्ष्य दिया है। भुवनेश्वर कुमार ने 20वें ओवर में 5 विकेट लिए। इसमें एक रनआउट था। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे अधिक 101 रन की पारी खेली। आखिरी 5 ओवर में हैदराबाद के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और 41 रन देकर 7 विकेट हासिल झटके। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

21:17 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: भुवनेश्वर के ओवर में आए तीन विकेट

भुवनेश्वर कुमार के 20वें ओवर में तीन विकेट लगातार गिरे, लेकिन उनकी हैट्रिक नहीं हुई। पहले शुभमन गिल 101 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद राशिद खान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और फिर तीसरी गेंद पर नूर अहमद रन आउट हो गए।

21:15 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: गिल और राशिद एक ही ओवर में आउट

शुभमन गिल आईपीएल करियर का पहला शतक बनाकर आउट हो गए हैं। गिल ने 101 रन की पारी खेली। गिल का विकेट गिरने के अगले ही गेंद पर राशिद खान भी पवेलियन लौट गए। भुवनेश्वर कुमार ने यह दोनों विकेट लिए।

21:10 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: शतकवीर बने शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया है। गिल ने 56 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से यह शतक पूरा किया। इससे पहले दो बार वह शतक के करीब जाकर उससे चूक गए थे। 19 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 185/5 है।

21:10 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: शतकवीर बने शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया है।

21:06 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: राहुत तेवतिया भी पवेलियन लौटे

गुजरात को राहुल तेवतिया के रूप में पांचवा झटका लग गया है। राहुल 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। फारूकी ने उनका विकेट लिया। शुभमन गिल अभी भी शतक से 2 रन दूर हैं। तेवतिया का विकेट गिरने के बाद दासुन शनाका क्रीज पर आए हैं।

21:01 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: डेविड मिलर के रूप में लगा चौथा झटका

गुजरात टाइटंस को डेविड मिलर के रूप में चौथा झटका लग गया है। डेविड मिलर की पारी 7 रन पर समाप्त हो गई। मिलर का विकेट टी नटराजन ने लिया है। मिलर के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया क्रीज पर आए हैं। गिल अभी भी 96 रन पर नाबाद हैं।

20:55 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: हार्दिक पांड्या भी सस्ते में हुए आउट

हार्दिक पांड्या के रूप में गुजरात को तीसरा झटका लग गया है। हार्दिक 6 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हार्दिक का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। राहुल त्रिपाठी ने उनका शानदार कैच पकड़ा। 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 163/3 है। शुभमन गिल 95 रन पर नाबाद हैं। उनके साथ डेविड मिलर क्रीज पर हैं।

20:53 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: साईं सुदर्शन अर्द्धशतक से चूके

गुजरात को साईं सुदर्शन के रूप में दूसरा झटका लगा है। साईं सुदर्शन अर्द्धशतक से चूक गए। उनकी पारी 47 रन पर खत्म हुई। सुदर्शन का विकेट मार्को यानसेन ने लिया।

20:34 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: शुभमन गिल शतक के करीब

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे हैं। 12 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 131/1 है। शुभमन गिल 77 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं साईं सुदर्शन 43 रन पर खेल रहे हैं। शुभमन गिल के नाम आईपीएल में एक भी शतक नहीं है।

20:24 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: गिल का अर्द्धशतक, गुजरात का स्कोर 100 के पार

गुजरात टाइटंस का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पारी को संभाला और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। शुभमन गिल ने इस सीजन का पांचवा अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया है। 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 103/1 है।

19:49 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: गिल और सुदर्शन ने तेजी से बटोरे रन

पहले ही ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और साईं सुदर्शन तेजी से स्कोरबोर्ड को चला रहे हैं। 3 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन है। गिल 10 और साईं 14 रन बनाकर नाबाद हैं। साहा का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया था।

19:34 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: ऋद्धिमान साहा बिना खाता खोले आउट

गुजरात टाइटंस को मैच के पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया है। ऋद्धिमान साहा बिना खाता खोले ही पवेलियन की तरफ लौट गए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई।

19:28 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, संवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी, टी नटराजन

इम्पैक्ट प्लेयर: अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील होसेन, मयंक डागर, नितीश रेड्डी

19:27 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: गुजरात की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद

इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी

19:11 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: दासुन शनाका करेंगे आईपीएल डेब्यू

गुजरात टाइटंस की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। विजय शंकर नेट प्रैक्टिस में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। साई किशोर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। इसके अलावा श्रीलंका का दासुन शनाका आईपीएल डेब्यू करेंगे। दासुन शनाका न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन की जगह टीम में आए थे। यश दयाल की भी वापसी हुई है।

19:03 (IST) 15 May 2023
GT vs SRH Live: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

आईपीएल 2023 के 62वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात टाइटंस की टीम आज नई जर्सी में खेलने उतरेगी।

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करने के लिए खेलेगी। वहीं हैदराबाद की कोशिश पॉइंट्स टेबल के गणित को बिगाड़ने की होगी। गुजरात यह मैच जीतकर शान से प्लेऑफ में एंट्री करेगी। वहीं हैदराबाद की टीम एक हार के बाद अब लगभग टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। गुजरात की टीम की बात करें तो शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा और अभिषेक शर्मा के रूप में टॉप ऑर्डर रन बना रहा है। वहीं गुजरात के लिए अच्छी बात यह है कि उनका 7वें-8वें नंबर का खिलाड़ी (राशिद खान) भी रन बना रहा है। पिछले मैच में राशिद ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 79 रन ठोक दिए थे। बल्लेबाजी के अलावा राशिद खान गेंदबाजी में भी छाए हुए हैं। वह टूर्नामेंट क सबस सफल गेंदबाज हैं। पर्पल कैप उन्हीं के नाम है।