IPL 2024, GT vs SRH: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का सामना हुआ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया। सनराइजर्स के लिए अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 29-29 रन बनाये। गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये। सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 162 रन पर रोकने के बाद गुजरात टाइटंस ने पांच गेंद शेष रहते तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 45 जबकि डेविड मिलर ने नाबाद 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

गुजरात टाइटंस ने टीम में दो बदलाव किए हैं। सनराइजर्स ने पिछले मैच में रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस हार का मुंह देखने के बाद वापसी के लिए तैयार है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच हारने के बाद वह एक बार फिर अपने घर पर लौट आई है। गुजरात ने अपने घर पर खेले गए पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी। हैदराबाद दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस ने भी एक मैच में एक हार और एक जीत हासिल की लेकिन कम नेटरनरेट के कारण वह आठवें स्थान पर है।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Gujarat Titans 
168/3 (19.1)

vs

Sunrisers Hyderabad  
162/8 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 12 )
Gujarat Titans beat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets

Live Updates

GT vs SRH: गुजरात टाइटंस ने घरेलू मैदान पर हासिल की जीत

14:04 (IST) 31 Mar 2024
SRH vs GT, LIVE Score: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

इंपैक्ट खिलाड़ी: वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट

13:18 (IST) 31 Mar 2024
SRH vs GT, LIVE Score: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन

इंपैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा, शाहरुख खान और अभिनव मनोहर

12:57 (IST) 31 Mar 2024
IPL 2024, LIVE Updates: चेन्नई सुपर किंग्स से हारा था गुजरात

गुजरात टाइटंस को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 63 रन से मात दी थी। टीम ने हालांकि घरेलू मैदान पर पहला मैच जीता था। उन्होंने मुंबई इंडियंस को मात दी थी।

12:40 (IST) 31 Mar 2024
SRH vs GT, LIVE Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था पिछला मैच

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 31 रन से मात दी थी। इस मैच में उन्होंने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए थे जिसमें अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनिक क्लासेन का अहम रोल था।

12:17 (IST) 31 Mar 2024
GT vs SRH: 2-2 मैच खेल चुकी गुजरात और हैदराबाद

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक लीग में 2-2 मैच खेले हैं। दोनों को एक में जीत और एक में हार मिली है। गुजरात अंकतालिका में आठवें स्थान पर है वहीं हैदराबाद चौथे स्थान पर है।

12:08 (IST) 31 Mar 2024
IPL 2024: गुजरात का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से

आईपीएल 2024 में रविवार को डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस ने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस पर जीत से शुरूआत की लेकिन पिछले मैच में चेन्नई में उसे हार का सामना करना पड़ा। चोटिल मोहम्मद शमी की जगह खेल रहे उमेश यादव कहीं भी उनके बराबर नहीं हैं जो गुजरात टाइटन्स के लिए बड़ी परेशानी साबित हो रहा है।