GT vs PBKS IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2024 के अपने चौथे लीग मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में निचले क्रम के तूफानी बल्लेबाजी डेविड मिलर को मौका नहीं दिया। आखिर इस मैच में मिलर मैदान पर खेलने के लिए क्यों नहीं उतरे इसे बारे में इस टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अपडेट किया जो मिलर के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं हैं।

गुजरात के खिलाफ इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गुजरात ने इस मैच में मिलर की जगह प्लेइंग इलेवन में केन विलियमसन को मौका दिया जो इस सीजन का पहला मैच खेलने उतरे।

मिलर की जगह केन को मिला मौका

टॉस के दौरान गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि इस मैच में हमें पहले बल्लेबाजी करनी है और यहां का विकेट सामान्य लग रहा है। आसमान में बादल हैं तो उम्मीद है कि ओस नहीं होगी। हमने इस सीजन में अच्छी शुरुआत की है और हमें कुछ ऑन-रोड गेम देखने को मिले हैं। पिछले साल भी हमने घर से बाहर काफी अच्छा खेला और पंजाब के खिलाफ निगल (चोट) की वजह से मिलर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया जबकि उनकी जगह केन विलियमसन को मौका मिला है।

डेविड मिलर गुजरात के स्टार बल्लेबाज हैं और वह टीम के लिए बतौर फिनिशर खेलते हैं। इस सीजन में अब तक उन्होंने अपनी टीम के लिए 3 मैच खेले हैं। इन तीन मैचों में मिलर ने मुंबई के खिलाफ 12 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 21 रन बनाए थे। तीसरे मुकाबले में मिलर ने हैदराबाद के विरुद्ध नाबाद 44 रन की पारी खेली थी और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे।

सब्सीट्यूट प्लेयर- बीआर शरथ, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार।

पंजाब की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

सब्सीट्यूट प्लेयर- तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा।