इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 5वां मैच रविवार (24 मार्च) को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए। साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली तो वहीं राहुल तेवतिया ने 22 रन का योगदान दिया। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके तो गेराल्ड कोएत्जी ने 2 विकेट लिए जबकि पीयूष चावला ने 1 विकेट लिए।
मुंबई को जीत के लिए 169 रन का टारगेट मिला था, लेकिन यह टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना पाई और उसे 6 रन से हार मिली। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि मुंबई को जीत मिलेगी, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने मैच पटल दिया। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 43 रन जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 46 रन की अच्छी पारी खेली तो वहीं गुजरात के सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इस जीत के साथ गुजरात की टीम ने 2 अंक भी हासिल किए।
IPL 2024 GT vs MI Pitch and Weather Report
Indian Premier League, 2024
Gujarat Titans
168/6 (20.0)
Mumbai Indians
162/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 5 )
Gujarat Titans beat Mumbai Indians by 6 runs
IPL 2024: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने मुंबई को 6 रन से हरा दिया
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम को इस सीजन के पहले मैच में 6 रन से करीबी जीत मिली तो वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन में खराब रही और टीम को हार मिली। उमेश यादव ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस जीत के साथ गुजरात की टीम ने 2 अंक भी हासिल किए।
उमेश यादव ने पीयूष चावला को डक पर आउट कर दिया और मुंबई को दवाब में ला दिया। अब इस टीम को जीत के लिए 2 गेंद पर 9 रन बनाने हैं साथ ही उमेश यादव के लिए हैट्रिक विकेट लेने का शानदार मौका है।
हार्दिक पांड्या ने 4 गेंदों पर 11 रन बनाए और उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए। मुंबई को अब जीत के लिए 3 गेंदों पर 9 रन बनाने हैं। क्रीज पर पीयूष चावला और शम्स मुलानी मौजूद हैं।
मुंबई का 7वां विकेट कोएत्जी के रूप में गिरा जिन्हें स्पेंसर जॉनसन ने एक रन पर आउट किया। इस टीम को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 19 रन बनाने हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या और शम्स मुलानी क्रीज पर मौजूद हैं।
मुंबई का छठा विकेट तिलक वर्मा के रूप में गिरा जो 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्पेंसर जॉनसन ने कैच आउट करवा दिया। अब इस टीम को जीत के लिए 10 गेंदों पर 21 रन बनाने हैं और क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए गेराल्ड कोएत्जी आए हैं।
मुंबई ने टिम डेविड के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया जिन्हें मोहित शर्मा ने 11 रन के स्कोर पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट करवा दिया। अब क्रीज पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आए हैं। मुंबई ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 27 रन बनाने हैं।
मुंबई को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 36 रन की जरूरत है। इस टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं। तिलक वर्मा अभी 19 रन बनाकर जबकि टिम डेविड 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।. राशिद खान ने अपने स्पैल के 4 ओवर में 23 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता इस मैच में नहीं मिली।
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 38 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली और उन्हें मोहित शर्मा ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया। इस टीम को जीत के लिए अब 25 गेंदों पर 40 रन बनाने हैं और अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर टिम डेविड आए हैं।
मुंबई की टीम ने 15 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। मुंबई को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 43 रन बनाने हैं जो ज्यादा मुश्किल टारगेट नहीं हैं। क्रीज पर ब्रेविस के साथ तिलक वर्मा मौजूद हैं और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 17 गेंदों पर 19 रन की साझेदारी हो चुकी है।
रोहित और ब्रेविस के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई और इस पार्टनरशिप को साई किशोर ने तोड़ा। साई ने रोहित शर्मा को अर्धशतक नहीं पूरा करने दिया और 43 रन के स्कोर पर उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। रोहित ने 29 गेंदों पर एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा क्रीज पर आए हैं।
ब्रेविस और रोहित के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी हो चुकी है और मुंबई को जीत के लिए अब 54 गेंदों पर 72 रन बनाने हैं। रोहित शर्मा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं और 41 रन पर नाबाद हैं जबकि ब्रेविस भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और 38 रन बनाकर नाबाद हैं।
मुंबई की टीम ने 9 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब इस टीम को 66 गेंदों पर 98 रन बनाने हैं जो ज्यादा मुश्किल टारगेट नहीं दिखता है। रोहित शर्मा इस समय क्रीज पर 31 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि ब्रेविस भी 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात को विकेट की तलाश है।
मुंबई की टीम ने 6 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस वक्त रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस मौजूद हैं और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी हो चुकी है। मुंबई को जीत के लिए अभी 117 रन की जरूरत है जबकि रोहित शर्मा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
गुजरात को दूसरी सफलता भी अजमतुल्ला ने दिलाई और उन्होंने तेज गति से बल्लेबाजी कर रहे नमनधीर को पगबाधा आउट किया। नमनधीर ने 10 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेवाल्ड ब्रेविस आए हैं जो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए हैं। मुंबई ने 3 ओवर के बाद 2 विकेट पर 30 रन बना लिए हैं।
मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा के साथ मैदान पर इशान किशन आए, लेकिन इशान अपना खाता भी नहीं खोल पाए और वह अजमतुल्ला की गेंद पर साहा के हाथों कैच आउट हो गए। इशान के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नमन धीर आए हैं। मुंबई ने एक ओवर में एक विकेट गंवाकर 2 रन बना लिए हैं।
गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए। विजय शंकर 6 और राशिद खान 4 रन बनाकर नाबाद रहे। साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने 19 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। गेराल्ड कोएत्जी ने 2 विकेट लिए। पीयूष चावला ने 1 विकेट लिए।
गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन बना लिए हैं। राहुल तेवतिया को गेराल्ड कोएत्जी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 22 रन बनाए। विजय शंकर 3 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज राशिद खान हैं।
जसप्रीत बुमराह ने डेविड मिलर के बाद साई सुदर्शन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 45 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने 16.3 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। विजय शंकर 1 और नए बल्लेबाज राहुल तेवतिया हैं।
जसप्रीत बुमराह ने डेविड मिलर को पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 रन बनाए। साई सुदर्शन 45 रन बनाकर क्रीज पर। मुंबई का स्कोर 16.1 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन। नए बल्लेबाज विजय शंकर हैं।
गुजरात की पारी के 15 वें ओवर में ग्राउंड में कुत्ता घुस गया। इसके कारण थोड़ी देर मैच रुका रहा। गुजरात ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। डेविड मिलर 4 और साई सुदर्शन 44 रन बनाकर क्रीज पर।
अजमतुल्लाह ओमरजई को गेराल्ड कोएत्जी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 रन बनाए। साई सुदर्शन के साथ 26 गेंद पर 40 रन की साझेदारी टूटी। साई सुदर्शन 29 रन बनाकर क्रीज पर। गुजरात ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं।
गुजरात टाइटंस ने 11 ओवर में 2 विकेट 99 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन ने 20 गेंद पर 26 रन बना लिए हैं। अजमतुल्लाह ओमरजई 16 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 20 गेंद 35 रन की साझेदारी की।
शुभमन गिल को पीयूष चावला ने भेजा पवेलियन। उन्होंने 31 रन बनाए। साई सुदर्शन 8 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज अजमतुल्लाह ओमरजई आए हैं। गुजरात का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट पर 66 रन।
गुजरात टाइटंस को जसप्रीत बुमराह ने पहला झटका दिया। ऋद्धिमान साहा 19 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 11 रन बनाकर क्रीज पर। गुजरात ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 31 रन बना लिए हैं। हार्दिक पंड्या ने 2 ओवर में 20 रन दिए हैं।
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज पर। मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत की। साहा ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया। गिल ने चौथी गेंद पर चौका लगाया। ओवर में 11 रन बने। गिल 6 और साहा 5 रन बनाकर क्रीज पर।
बीआर शरथ, मोहित शर्मा, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, नूर अहमद।
डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस के लिए स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई और उमेश यादव ने डेब्यू किया।
हार्दिक पंड्या रविवार को यहां जब अपनी पूर्व टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे तो उनका लक्ष्य अपने पूर्ववर्ती रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाना होगा। हार्दिक की अगुवाई में टाइटंस ने अपने पदार्पण सत्र में ही खिताब जीता था जबकि पिछली बार वह उपविजेता रहा था। यह ऑलराउंडर हालांकि इस सत्र में वापस मुंबई से जुड़ गया जहां उन्हें रोहित के स्थान पर कप्तान नियुक्त किया गया है। हार्दिक इसके साथ ही वनडे विश्व कप में चोटिल होने के बाद किसी टूर्नामेंट में खेलेंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक के बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में प्रदर्शन पर सभी की नजर टिकी रहेगी। टाइटंस ने हार्दिक की जगह शुभमन गिल को अपना कप्तान नियुक्त किया है जिन्हें कप्तानी का बहुत कम अनुभव है।। मुंबई की टीम फिटनेस से जुड़े मुद्दों से जूझ रही है। उसके स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अभी तक खेलने की मंजूरी नहीं मिली है।