Sachin Tendulkar’s 50TH Birthday: महाराष्ट्र के बॉम्बे (अब मुंबई) में मराठी कवि और उपन्यासकार रमेश तेंदुलकर की पत्नी रजनी तेंदुलकर 24 अप्रैल 1973 को एक बेटे को जन्म देती हैं, जिसे हम आज सचिन रमेश तेंदुलकर के नाम से जानते हैं। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के अब तक के सबसे बड़े आइकन हैं। आंकड़ों से भरे इस खेल में सचिन तेंदुलकर के पास लगभग हर बल्लेबाजी रिकॉर्ड है।

सचिन तेंदुलकर: 79 मैच तक नहीं लगाई थी पहली वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी

इसमें टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन, टेस्ट और वनडे में इंटरनेशनल में सबसे अधिक शतक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 100 शतक शामिल हैं। यहां यह जानना जरूरी है कि सचिन तेंदुलकर ने अपने 79वें मैच तक अपना पहला एकदिवसीय शतक नहीं लगाया था। सचिन तेंदुलकर ने 37 साल से कम उम्र में एकदिवसीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक बनाया।

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का वामनावतार कहना गलत नहीं होगा। जिस तरह भगवान विष्णु के अवतार भगवान वामन ने दो पग में भूलोक और देवलोक को नाप लिया था, उसी तरह से सचिन तेंदुलकर ने महज 3 फीट के बल्ले से क्रिकेट की पूरी दुनिया नाप ली। शायद यही वजह है कि सचिन को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है।

सचिन तेंदुलकर: वाका की पिच पर 19 साल की उम्र में ठोका शतक

सचिन तेंदुलकर के कुछ बेहतरीन प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आए, जो उनके युग की प्रमुख टीम थी। वाका (WACA) की बिजली से तेज पिच पर 19 साल की उम्र में उनका शतक उस देश में खेली गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जाता है। ओल्ड ट्रैफर्ड में सचिन तेंदुलकर का पहला टेस्ट शतक तब आया जब वह 17 साल के थे। उनका वह शतक एक मैच बचाने वाला था।

सचिन तेंदुलकर: 25 साल तक लगा चुके थे 16 टेस्ट शतक

सचिन तेंदुलकर 25 साल की उम्र तक 16 टेस्ट शतक लगा चुके थे। साल 2000 में वह 50 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। साल 2008 में सचिन तेंदुलकर ने प्रमुख टेस्ट रन-स्कोरर के रूप में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। बाद के वर्षों में, सचिन तेंदुलकर ने 13 हजार टेस्ट रन, 30 हजार अंतरराष्ट्रीय रन और 50 टेस्ट शतक पूरे किए।

सचिन तेंदुलकर: 39वें जन्मदिन से 1 महीने पहले ठोका 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक

साल 2012 में अपने 39वें जन्मदिन से एक महीने पहले वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ यादगार 200वें टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस खेल को अलविदा कहने के 10 साल बाद भी सचिन तेंदुलकर दुनिया में सबसे अधिक पूजे जाने वाले क्रिकेटर बने हुए हैं।

सचिन तेंदुलकर की जिंदगी: खाओ, सोओ और क्रिकेट

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट से कैसे परिचय हुआ इसके बारे में बहुत सारी कहानियां हैं। सचिन के मुताबिक, उनके बड़े भाई अजीत 11 साल की उम्र में उन्हें मुंबई के शारदाश्रम स्कूल ले गए और उन्हें उनके पहले कोच रमाकांत आचरेकर से मिलवाया। उसके बाद से सचिन तेंदुलकर की जिंदगी खाओ, सोओ और क्रिकेट हो गई।

सचिन तेंदुलकर: विनोद कांबली संग रिकॉर्ड साझेदारी कर आए थे चर्चा में

जल्द ही सचिन तेंदुलकर का नाम पूरे मुंबई में प्रसिद्ध हो गया। उन्होंने विनोद कांबली के साथ 664 रन की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग साझेदारी में नाबाद 326 रन बनाए थे, जो उस समय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी थी। सचिन ने 16 साल 205 दिन की उम्र में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।

सचिन तेंदुलकर: नाक से बह रहा था खून, लेकिन नहीं छोड़ा बल्ला

सचिन तेंदुलकर को तब वकार यूनिस ने महज 15 रन पर आउट कर दिया था। पाकिस्तान दौरे के अंतिम टेस्ट में सियालकोट में वकार यूनिस की बाउंसर से सचिन तेंदुलकर की नाक पर चोट और खून बहने लगा। हालांकि, तब उन्होंने चिकित्सा सहायता से इंकार कर दिया। सचिन ने खून पोछा, गार्ड लिया और बल्लेबाजी करना जारी रखा। उन्होंने 57 रन बनाए और भारत को टेस्ट मैच ड्रॉ करने में मदद की।

सचिन तेंदुलकर: 6 वनडे वर्ल्ड कप में लिया हिस्सा

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 1992 से 2011 तक 6 विश्व कप में हिस्सा लिया। इसमें दो बार फाइनल (2003 और 2011) खेला। साल 2011 में फाइनल जीता भी। सचिन तेंदुलकर भले ही अपने दो विश्व कप फाइनल में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। इसके बावजूद उपरोक्त टूर्नामेंट्स में उनके समग्र प्रदर्शन और योगदान ने भारत को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

सचिन 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 4 और 2011 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 18 रन ही बना पाए थे। हालांकि, 2003 में सचिन तेंदुलकर ने टूर्नामेंट में 673 रन बनाए और 1996 विश्व कप में 523 रन के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन का उनका यह रिकॉर्ड अब भी कायम है।

सचिन तेंदुलकर: वनडे वर्ल्ड कप में आज भी कायम है रिकॉर्ड

साल 2011 के विजयी विश्व कप अभियान में सचिन तेंदुलकर फिर भारत के सर्वोच्च रन-स्कोरर और कुल मिलाकर दूसरे स्थान पर रहे। सचिन ने उस टूर्नामेंट में 53.55 के औसत से 482 रन बनाए। उन्होंने लीग चरण में 2 शतक (इंग्लैंड और दक्षिण के खिलाफ) लगाए। सचिन ने नॉकआउट में (ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ) 2 महत्वपूर्ण अर्द्धशतक लगाए।

सचिन तेंदुलकर ने अपने 50वें जन्मदिन से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में अपनी ऐतिहासिक पारी के 25 साल पूरे होने पर 22 अप्रैल 2023 को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में केक काटा। 24 अप्रैल 2023 को सचिन तेंदुलकर का 50वां बर्थडे है।