मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और रन मशीन विराट कोहली में कौन महान है? यह सवाल बार बार पूर्व खिलाड़ियों से किया जाता है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक से यह सवाल किया गया तो उन्होंने तेंदुलकर का नामा लिया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा विराट कोहली से आगे रहेंगे। उन्होंने इसका कारण गेंदबाजों को बताया। तेंदुलकर ने काफी बेहतरीन गेंदबाजों का सामना किया है।
सकलैन मुश्ताक ने नादिर अली पॉडकास्ट पर कहा, ” केवल मैं ही नहीं पूरी दुनिया इस बात से सहमत होग तो सचिन तेंदुलकर से बड़ा कोई बल्लेबाज नहीं है। किसी शॉट की कॉपीबुक का उदाहरण देना हो तो लोग सचिन का उदाहरण देते हैं। विराट कोहली आज के दौर के दिग्गज हैं, लेकिन सचिन ने बेहद मुश्किल गेंदबाजों का सामना किया है।”
क्यों सचिन तेंदुलकर माहन हैं?
पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 एकदिवसीय मैच खेलने वाले सकलैन मुश्ताक ने बताया कि क्यों सचिन को हमेशा से महान बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने कहा, ” क्या विराट कोहली ने वसीम अकरम का सामना किया है? क्या उन्होंने वाल्श, एम्ब्रोस, मैकग्राथ, शेन वार्न, मुरलीधरन का सामना किया है? ये बड़े नाम थे और ये सभी काफी चतुर गेंदबाज थे। वे जानते थे कि आपको कैसे जाल में फंसाना है। आज दो तरह के गेंदबाज हैं- एक जो आपको रोकेंगे और दूसरा जो आपको जाल में फंसाएंगे। वे लोग जानते थे कि उन दोनों को कैसे करना है खास तौर पर बल्लेबाजों को ट्रैप करना।”
बाबर आजम बनाम विराट कोहली क्या बोले सकलैन मुश्ताक
बाबर आजम बनाम विराट कोहली की बहस पर, पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि बाबर को कोहली की तुलना में लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, ” कोहली और बाबर अलग खिलाड़ी हैं लेकिन दोनों का अपनी क्लास है। लेकिन अगर आप ब्यूटी, परफेक्न या तकनीकी पहलुओं को देखें, तो बाबर के कवर ड्राइव ज्यादा बेहतर हैं।”