भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सोमवार (12 मई) को संन्यास का ऐलान कर दिया। 36 साल के कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट खेले और 46.85 के औसत से और 30 शतक की मदद से 9230 रन बनाए। कोहली के संन्यास पर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन समाने आया है। गंभीर ने एक्स पर लिखा, “शेर जैसा जुनून वाला आदमी! cheeks तुम्हारी बहुत याद आएगी।”
द इंडियन एक्सप्रेस ने पहले ही बता दिया था कि विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में बता दी है। बोर्ड ने उन्हें अपने अपने फैसले पर विचार करने को कहा था, लेकिन विराट का फैसला नहीं बदला। उन्होंने नए टेस्ट साइकल की शुरुआत से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
औसत 55.10 से गिरकर 46.85 का हो गया
पिछले कुछ समय में विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में नाबाद 100 रन बनाए। यह जुलाई 2023 (वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में) के बाद से टेस्ट में उनका पहला शतक था। कोहली ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी 2019 में पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन की खेली थी। तब उनका औसत 55.10 का था। अब उनका औसत 46.85 का हो गया। पिछले 24 महीनों में उनका औसत 32.56 का रहा है।
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
विराट कोहली टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उन्होंने 68 मैचों में भारत की कप्तानी की। इसमें 40 में जीत मिली और 17 में हार का सामना करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 60 में 27 और सौरव गांगुली की कप्तानी में 49 में 21 मैच जीते। विराट कोहली से पहले पिछले हफ्ते रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।