गौतम गंभीर-एस. श्रीसंत के बीच विवाद क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों पूर्व खिलाड़ियों के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एक मैच के दौरान तू-तू मैं-मैं हुई थी। इसके बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिय पर दावा किया था कि गंभीर ने मैच के दौरान उनको ‘फिक्सर’ कहा था। गंभीर ने इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जब उनसे इस मामले पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कुछ कहने से इन्कार कर दिया।

श्रीसंत ने जहां गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का पूरा पक्ष सामने नहीं आया है। इंडिया टुडे के अनुसार दिल्ली में एक चैरिटी इवेंट के दौरान उनसे इसे लेकर सवाल किया गया। वह मामले को लेकर कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, “मेरे पास इस पर टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं है। मैं यहां एक नेक काम के लिए आया हूं। इस बारे में बात नहीं करना चाहता।”

एक साथ टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं दोनों खिलाड़ी

श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर गंभीर पर निशाना साधा है। उन्होंने गंभीर के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया था और अपने साथी खिलाड़ी को खूब भला बुरा कहा था। श्रीसंत और गंभीर साथ खेल चुके हैं। दोनों टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं।

श्रीसंत और गौतम गंभीर दोनों का विवादों से पुराना नाता

श्रीसंत और गौतम गंभीर दोनों का विवादों से पुराना नाता है। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के अलावा श्रीसंत अपने साथी खिलाड़ी के साथ भिड़ंत की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। 2008 आईपीएल में हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। गौतम गंभीर का टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ भिड़ंत से हर कोई परिचित है। आईपीएल 2023 में भी दोनों में गहमागहमी देखने को मिली थी।