अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान काफी पहले किया जा चुका है और टीम इंडिया आयुष महात्रे की कप्तानी में चैंपियन बनने मैदान पर उतरेगी साथ ही भारतीय टीम में वैभव सूर्यवंशी को भी जगह दी गई है। ये टूर्नामेंट इस बार 12 दिसंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा। दुबई में खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।
भारत-पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में
भारत को ग्रुप ए में यूएई, पाकिस्तान और मलेशिया के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल जैसी टीमें हैं। इस बार हर टीम अपने-अपने ग्रुप में शामिल टीमों से मैच खेलेंगे और दोनों ग्रुप की अंकतालिका में जो दो टीमें टॉप पर होंगी वो सेमीफाइनल यानी टॉप 4 में पहुंचेगी। इसके बाद सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमें फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेंगी।
14 दिसंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
भारत को इस बार तीन लीग मैच खेलने हैं जिसकी शुरुआत 12 दिसंबर को होगी यानी भारत अपने अभियान का आगाज यूएई अंडर-19 टीम के खिलाफ करेगी। इसके बाद भारत को अपना दूसरा लीग मैच पाकिस्तान के साथ खेलना है और दोनों टीमें 14 दिसंबर यानी रविवार को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इसके बाद टीम इंडिया अपना तीसरा लीग मैच मलेशिया अंडर-19 टीम के खिलाफ 16 दिसंबर को खेलेगी। भारत के सभी मुकाबले सुबह 10.30 बजे से खेले जाएंगे और टॉस का वक्त सुबह 10.00 बजे का होगा।
अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत के मैचों का शेड्यूल
इंडिया अंडर-19 बनाम यूएई अंडर-19 – 12 दिसंबर, दुबई
इंडिया अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 – 14 दिसंबर, दुबई
इंडिया अंडर-19 बनाम मलेशिया अंडर-19 – 16 दिसंबर, दुबई
अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, डी दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज।
