पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए जब बुधवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंची तो सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक हुए खिलाड़ियों के ग्रैंड वेलकम की चर्चा पाकिस्तान में खूब हो रही है, लेकिन अब इसे कुछ लोगों ने मजहबी चश्मे से देखना शुरू कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक अहमद ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर डिबेट शो के दौरान एक मजहबी बयान दे दिया है, जिसको लेकर बवाल शुरू हो गया है।
क्या कहा मुश्ताक ने?
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने समा टीवी पर लाइव डिबेट के दौरान कहा कि भारत में सभी जगह पाकिस्तानी टीम का ऐसा स्वागत देखने को नहीं मिलेगा। हैदराबाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ऐसा भव्य स्वागत इसलिए हुआ क्योंकि वह शहर मुस्लिम आबादी वाला है। मुश्ताक ने आगे कहा कि हैदराबाद और अहमदाबाद में पाकिस्तानी टीम को ऐसा ही सपोर्ट मिलेगा, क्योंकि इन दोनों जगहों पर मुस्लिम आबादी ज्यादा है। मुश्ताक के इस बयान की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।
जका अशरफ के बयान पर भी हुआ बवाल
आपको बता दें कि मुश्ताक अहमद के बयान से पहले पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफ के एक बयान पर भी बवाल हुआ था। हालांकि उन्होंने बाद में अपने बयान से यूटर्न मार लिया। जका अशरफ ने गुरुवार को टीम के कॉन्ट्रैक को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के इतिहास में कभी भी खिलाड़ियों को इतनी बड़ी रकम नहीं दी गई, जितनी मैंने दी है। मेरा उद्देश्य यह था कि हमारे जितने भी खिलाड़ी हैं उनका मनोबल बढ़ा हुआ होना चाहिए। जब ये मैच के लिए किसी दुश्मन देश या किसी भी जगह खेलने जाए तो इनके अंदर उत्साह हो।
पीसीबी चेयरमैन ने बाद में लिया यूटर्न
जका अशरफ के बयान पर बाद में पीसीबी ने सफाई देते हुए कहा कि क्रिकेट के मैदान में भारत-पाकिस्तान की टक्कर दो देशों की भावनाओं को दिखाती है। यह दोनों देश क्रिकेट के मैदान में पारंपरिक प्रतिद्वंदी हैं। जका अशरफ ने आगे कहा कि जैसा स्वागत हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुआ हमें उम्मीद है कि ऐसा ही स्वागत देश के और भी हिस्सों में देखने को मिलेगा।