पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने विराट कोहली के साथ अपनी पुरानी प्रतिद्वंदिता का खुलासा एक पॉडकास्ट शो में किया है। दरअसल, जुनैद ने एक पाकिस्तानी पॉडकास्ट शो में बताया है कि साल 2013 में उन्होंने कोहली को तीन बार आउट किया था, लेकिन उस सीरीज के दौरान उन दोनों के बीच एक घटना ऐसी हुई थी, जिसका खुलासा पाकिस्तानी गेंदबाज ने इतने सालों बाद किया है।
2013 में कोहली और जुनैद की राइवलरी
जुनैद ने बताया है कि 2013 में जब हम भारत में खेलने गए थे तो जब कोहली को मैंने पहली बार आउट किया था तो उन्होंने मुझे एक वॉर्निंग दी थी कि अगले मैच में ऐसा नहीं होगा और तुम्हारी खैर नहीं, लेकिन मैंने कोहली को अगले में और उससे अगले मैच में भी आउट किया था। जुनैद खान ने कहा कि करियर में मैंने डंडे तो बहुतों के उड़ाए हैं, लेकिन कोहली का विकेट यादगार है।
सीरीज में तीन बार जुनैद की बॉल पर बोल्ड हुए थे कोहली
बता दें कि इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने विराट कोहली को करियर में 24 गेंद फेंकी हैं, जिसमें सिर्फ 3 रन दिए हैं और तीन ही बार कोहली को आउट किया है। जुनैद ने 2012-13 में भारत दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान कोहली को पहले मैच में चेन्नई के अंदर बोल्ड किया था। कोहली शून्य पर ही बोल्ड हो गए थे। इसके बाद ईडन गार्डन में दूसरे वनडे के दौरान भी कोहली का विकेट जुनैद ने लिया था और दिल्ली में आखिरी वनडे में भी जुनैद ने कोहली को अपना शिकार बनाया था।
कोहली ने दी थी जुनैद को वार्निंग
इस पॉडकास्ट शो में जुनैद ने कहा कि दिल्ली में जब विराट को तीसरी बार आउट किया था तो उन्हें पहले मैच की वह बात याद आई थी जो कोहली ने कही थी। जुनैद ने बताया कि कोहली के साथ मैंने अंडर-19 विश्व कप भी खेला था और 2012-13 का उस सीरीज में मेरी वापसी हो रही थी। पहले मैच में जब कोहली को मैंने बोल्ड किया तो उन्होंने कहा था कि अब ऐसा दोबारा नहीं होगा, लेकिन मैंने दूसरे और तीसरे वनडे में भी उन्हें आउट किया था। तीसरे मैच से पहले मैंने उनसे कहा था कि वीरू आज तुम्हारी खैर नहीं और उस मैच में विराट का कैच यूनिस भाई ने लिया था।
जुनैद ने की कोहली की तारीफ
इस बातचीत के दौरान जुनैद ने विराट कोहली की तारीफ भी की है। जुनैद ने कहा है कि विराट कोहली अभी भी दुनिया के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से एक हैं। खासकर व्हाइट बॉल में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं और हाल ही में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा है। जुनैद ने कहा कि कोहली एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। जुनैद ने इस दौरान कोहली और सचिन से उपर रोहित शर्मा को बेहतरीन खिलाड़ी चुना। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से रोहित शर्मा के पास हर तरह के शॉट्स हैं।