न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ब्रूस टेलर का शनिवार (6 फरवरी) को 77 साल की उम्र में निधन हो गया। टेलर डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने के अलावा 5 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले ब्रूस टेलर बल्लेबाजी बाएं हाथ से करते थे। टेलर ने 1965 में कोलकाता में भारत के खिलाफ अपना मैच खेला था। उन्हें मैच शुरू होने से ठीक पहले बीमार बैरी सिंक्लेयर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

कोलकाता में खेले गए मुकाबले में भारत ने 233 रन पर न्यूजीलैंड के छह विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद टेलर मैदान पर उतरे। उन्होंने बर्ट स्टकलीफ के साथ सातवें विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी की थी। टेलर ने 158 गेंदों पर 105 रन बनाए। इस दौरान 14 चौके और तीन छक्के लगाए। इस दौरान टेलर का स्ट्राइक रेट 66.5 रहा था। टेलर ने भारत के दिग्गज गेंदबाज एस वेंकटराघवन, बापू नादकर्णी, सलीम दुर्रानी और रामाकांत देसाई के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 9 विकेट पर 462 रन बनाए। इसके बाद टेलर ने गेंदबाजी में पांच विकेट लिए। उन्होंने फारुख इंजीनियर, चंदू बोर्डे, नादकर्णी, मंसूर अली खान पटौदी और वेंकटराघवन को आउट किया। भारतीय टीम पहली पारी में 380 रनों पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड को 82 रनों की बढ़त मिल गई थी। कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने 153 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 191 रन बनाए। वहीं, भारत ने 3 विकेट पर 92 रन बनाए। मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

ब्रूस टेलर ने अगले मैच में 26 रन देकर 5 विकेट लिए थे। टीम इंडिया 88 रनों पर सिमट गई थी। टेलर को न्यूजीलैंड के लिए 30 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 111 विकेट लिए। 20.41 की औसत से 898 रन बनाए। 1973 में इंग्लैंड के अपने आखिरी दौरे पर उन्होंने दो वनडे मैच खेले थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनके निधन पर कहा, ‘‘न्यूजीलैंड क्रिकेट को ऑलराउंडर ब्रूस टेलर के निधन पर गहरा दुख है। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार और करीबी दोस्तों के साथ हैं।’’