भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने युवराज सिंह और हरभजन सिंह को मैच विनर खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा, ” ये बताने की जरूरत नहीं कि युवराज सिंह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, उन्होंने कई बार भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत तक पहुंचाने का काम किया है। सहवाग ने कहा, ”36 साल की उम्र में आशिष नेहरा अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी करके टीम को जीत दिला सकते हैं तो युवराज की वापसी क्यों नहीं हो सकती है। किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक 27 और 28 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी में इन दोनों खिलाड़ियों को वह अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं। सहवाग ने कहा, ” पंजाब के क्रिकेट फैंस भी यही चाह रहे होंगे कि उनके यहां का खिलाड़ी आईपीएल में भी अपनी ही टीम की तरफ से खेले। पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए युवराज सिंह का प्रदर्शन आईपीएल में औसत रहा था।

Virendra Sehwag, Virat kohli, Indian Cricket Team Coach, Virendra Sehwag Statement, Virat kohli Support, Virat kohli and Virendra Sehwag, Virat kohli Favor, Virendra Sehwag on Coach, sprot news, cricker news
वीरेंद्र सहवाग । (Source: Express Photo)

सहवाग ने कहा, ”आईपीएल नीलामी के दौरान युवराज सिंह, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें हर फ्रेंचाइजी खरीदने की कोशिश करेंगे। सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में युवराज सिंह और गौतम गंभीर जमकर रन बना रहे हैं। आईपीएल ऑक्शन से पहले सैयद मुश्ताक ट्रॉफी कुछ खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। शुरुआती सीजन से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हरभजन सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, यही वजह थी कि उन्हें टूर्नामेंट के कई मैचों में बाहर भी बैठना पड़ा था।

बता दें, आईपीएल की शुरुआत में युवराज पंजाब से ही खेलते थे और वो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान भी थे। ऐसे में अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगर उन्हें आरटीएम के जरिए टीम में शामिल नहीं करती है तो पंजाब की टीम उन्हें खरीदना चाहेगी।