वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई। इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक पूरा किया और सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। विराट को इस शतकीय पारी के दौरान क्रैंप (मांसपेशियों में खिंचाव) की समस्या हुई थी और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने उनकी मदद की थी। इस खेल भावना को देख एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के मिर्ची लग गई है।
कोहली की मदद करने से चिढ़ा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज!
दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज साइमन ओ’डोनेल ने कीवी खिलाड़ियों की खेल भावना पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि जब भारतीय टीम 400 की तरफ बढ़ रही थी तो विराट कोहली को क्रैंप आया था ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने विराट कोहली की मदद क्यों की? मुझे मैच के दौरान हुई इस घटना को लेकर आपत्ति है।
खेल भावना नियमों के तहत होनी चाहिए- ओ डोनेल
साइमन ओ ‘डोनेल ने कहा है, “विराट कोहली अपनी टीम को 400 की तरफ ले जा रहे थे और वह आपकी टीम को नुकसान पहुंचा रहे थे। ऐसे में आप उनकी मदद के लिए क्यों पहुंचे? खेल भावना भी नियमों के तहत ही दिखानी चाहिए।” डोनेल ने आगे कहा कि मैच के दौरान किसी भी चीज की परवाह नहीं करनी चाहिए, जब कोहली क्रैंप से जूझ रहे थे तो कीवी खिलाड़ियों को उनके 20 मीटर के दायरे में नहीं जाना चाहिए था।
मुंबई की उमस से परेशान थे खिलाड़ी
साइमन ने आगे कहा कि विराट को जब क्रैंप हुआ तो उन्होंने बल्ला छोड़ दिया था तो एक कीवी खिलाड़ी ने वह बैट कोहली को उठाकर दिया। उसके बाद कोहली ने चौके-छक्के मारना शुरू कर दिया था। साइमन ने कहा कि यह एक प्रतिस्पर्धा है, यहां आपको खेल भावना साइड में रखनी होती है। आप सामने वाले खिलाड़ी को शारीरिक चुनौती दोगे तभी आपका फायदा होगा। बता दें कि मुंबई के मौसम ने भारतीय खिलाड़ियों को परेशान किया था। शुभमन गिल भी 79 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। फिर 50वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।