India vs England 3rd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 203 रन से जीत दर्ज की। सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से लीड में है। पहले दो टेस्ट मैचों में हार के बाद टीम इंडिया के पास इस मैच को बचाने के अलावा कोई चारा नहीं था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को शिखर धवन और लोकेश राहुल ने मजबूत नींव दी। इसके बाद विराट कोहली (97) और अजिंक्य रहाणे (81) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को 3-3 सफलता हाथ लगी। इसके जवाब में इंग्लैंड को एलिस्टर कुक (29) और कीटोन जेनिंग्स (20) ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके बाद विकेटों का तझड़ लग गया। जोस बटलर ने (39) रन की पारी खेली, लेकिन टीम महज 161 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के इस हश्र की वजह हार्दिक पांड्या (28/5) की जबरदस्त गेंदबाजी रही। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा को 1-1 सफलता हाथ लगी।
भारत के पास पहली पारी के आधार पर 168 रन की मजबूत लीड थी। दूसरी पारी में भी धवन (44) और लोकेश राहुल (36) ने 60 रन की साझेदारी कर बेहतरीन शुरुआत दी। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (72) और कप्तान विराट कोहली (103) के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। वहीं अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पांड्या (52) ने भी शानदार पारियां खेली। भारत ने मैच के तीसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बना पारी घोषित कर इंग्लैंड को जीत के लिए 521 रन का विशाल टारगेट दे दिया।
अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसे 32 रन तक कीटोन जेनिंग्स (13) और एलिस्टर कुक (17) के रूप में दो झटके लग गए। इसके बाद कप्तान जो रूट (13) और ओले पोप (16) भी कुछ खास नहीं कर सके। यहां से लगा कि इंग्लैंड 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकेगा लेकिन जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। जोस बटलर ने 21 चौकों की मदद से 106 रन बनाए, जबकि स्टोक्स ने 62 रन टीम के खाते में जोड़े। जसप्रीत बुमराह ने 83वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर बटलर और जॉनी बेयरस्टॉ (0) को चलता किया और यहां से मैच भारत की पकड़ में आ गया। इंग्लैंड दूसरी पारी में 131 रन पर सिमट गई और भारत ने मुकाबले में 203 रन से जीत दर्ज की। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह को 5, जबकि इशांत शर्मा को 2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट हाथ लगा।
रविचंद्रन अश्विन पांचवें दिन का तीसरा ओवर डालते हुए। पहली बॉल पर तीन रन। अगली दो गेंदें डॉट। चौथी गेंद पर सिंगल। पांचवीं बॉल पर एंडरसन कैच आउट। इसी के साथ भारत ने मैच 203 रन से अपने नाम किया।
पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारत को जीत के लिए महज 1 विकेट की दरकार है। पांचवें दिन का पहला ओवर हार्दिक पांड्या के हाथों में। पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली तीन बॉल भी डॉट। इंग्लैंड- 311/9
भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रनों पर सीमित कर दिया था। भारत ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान कोहली (103) के टेस्ट करियर के 23वें शतक, चेतेश्वर पुजारा (73) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 52) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 521 रन का मजबूत लक्ष्य रखा था।
इंग्लैंड के लिए बटलर ने 176 गेंदों पर 21 चौके लगाए। स्टोक्स ने 187 गेंदों पर छह चौके जड़े। इसके अलावा एलेस्टेयर कुक ने 17, कीटन जेनिंग्स और कप्तान जोए रूट ने 13-13, ओलि पोप ने 16 रन जबकि जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बिना आउट हुए। भारत की ओर से बुमराह 85 रन पर पांच विकेट, इशांत शर्मा 70 रन पर दो विकेट, मोहम्मद शमी 76 रन पर एक विकेट और हार्दिक पांड्या 22 रन पर एक विकेट हासिल कर चुके हैं।
भारतीय टीम एक समय 241 रन पर इंग्लैंड के आठ विकेट आउट कर चुकी थी, लेकिन इसके बाद राशिद और ब्रॉड ने अर्धशतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड की हार को पांचवें दिन तक के लिए टाल दिया। राशिद और एंडरसन के बीच आखिरी विकेट के लिए अब तक 20 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन बिना कोई विकेट के 23 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक उसने 84 रन पर इंग्लैंड के चार विकेट गिरा दिए थे। लेकिन लंच के बाद बटलर और स्टोक्स ने अच्छा संघर्ष किया तथा दूसरे सत्र में चायकाल तक इंग्लैंड को एक भी झटका नहीं लगने दिया। हालांकि चायकाल के बाद जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से चार शिकार किए। इंग्लैंड ने चायकाल के बाद तीसरे और आखिरी सत्र में 138 रन बनाए और पांच विकेट गंवाए। इन पांच विकेटों में से बुमराह ने चार जबकि हार्दिक पांड्या ने एक विकेट निकाला।
भारतीय टीम चौथे दिन ही मैच अपने नाम कर लेती, लेकिन जोस बटलर (106) और बेन स्टोक्स (62) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 169 रन की शतकीय साझेदारी के बाद आदिल राशिद (नाबाद 30) और स्टुअर्ट ब्रॉड (20) के बीच नौवें विकेट के लिए हुई 50 रन की उपयोगी साझेदारी के चलते वह इससे महरूम रह गया। मैच में निर्धारित ओवर पूरा होने के बाद तीन ओवर और बढ़ाया गया, जिसमें भारतीय टीम मेजबान टीम को ऑलआउट नहीं कर पाई और अब उसे मैच जीतने के लिए पांचवें और आखिरी दिन का इंतजार करना होगा।
जसप्रीत बुमराह (85 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को 311 रन पर इंग्लैंड के नौ विकेट कर दिए हैं। इंग्लैंड को अभी मैच जीतने के लिए 210 रन और बनाने हैं जबकि भारतीय टीम शानदार जीत दर्ज करने से मात्र एक विकेट दूर है। स्टंप्स के समय राशिद 55 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन और जेम्स एंडरसन 16 गेंदों पर एक चौके के दम पर आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।