Sachin Tendulkar and Lionel Messi: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल अर्जेंटीना जीता। सपना पूरा हुआ लियोनल मेसी (Lionel Messi) का, लेकिन ट्विटर (Twitter) पर ट्रेंड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कर रहे थे। इसका कारण टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) के वर्ल्ड चैंपियन बनने का सफर है। इसमें चार समानताएं हैं।

सचिन तेंदुलकर और लियोनल मेसी के वर्ल्ड चैंपियन बनने में समानताएं ( Sachin Tendulkar and Lionel Messi World Champion Similarities)

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। 2003 में सौरव गांगुली की अगुआई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में हारी थी। आठ साल बाद टीम इंडिया (Team India) फिर फाइनल में पहुंची थी। फिर खिताब भी जीती थी। लियोनल मेसी (Lionel Messi) की टीम 2014 विश्व कप के फाइनल में हारी थी। इसके आठ साल बाद साल 2022 में फाइनल में पहुंची और विजेता भी बनी।

सचिन तेंदुलकर और लियोनल मेसी के बीच जर्सी का कनेक्शन (Sachin Tendulkar and Lionel Messi Jersey Connection)

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 10 नंबर की जर्सी पहनते थे। उनके रिटायरमेंट के इस नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट टीम में कोई भी खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनता। लियोनल मेसी (Lionel Messi) भी नंबर 10 की जर्सी पहनते हैं। इसके अलावा साल 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इसी तरह लियोनल मेसी (Lionel Messi) क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

अर्जेंटीना को सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई (Sachin Tendulkar Tweet for Argentina)

फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) जीतने पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अर्जेंटीना और लियोनल मेसी के बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “मेसी के लिए वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर अर्जेंटीना को बधाई। अभियान की खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी। एक्सट्रा टाइम के अंत में शानदार बचाव के लिए मार्टिनेज का विशेष रूप से उल्लेख। इसके बाद मुझे लग गया था कि अर्जेंटीना खिताब जीतेगा।” इससे पहले उन्होंने लियोनल मेसी (Lionel Messi) और अपने बीच समानता को लेकर ग्राफिक्स भी ट्वीट किया था।