FIFA World Cup 2022 Final: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का रविवार 18 दिसंबर 2022 की रात वर्षों पुराना सच हो गया। मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना (Argentina) तीसरी बार फुटबॉल विश्व कप (Football World Cup) चैंपियन बनना। अर्जेंटीना ने कतर (Qatar) में लुसैल स्थित लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में फीफा विश्व कप फाइनल 2022 में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस (France) को 4-2 से हराया। लियोनल मेसी (Lionel Messi) का सपना उनके आखिरी विश्व कप में सच हुआ। ऐसे में जीत का जश्न भी खास होना ही था। लियोनल मेसी ने विश्व कप विजेता बनने के बाद टीम के लॉकर रूम में फीफा ट्रॉफी (FIFA Trophy) के साथ टेबल (मेज/Table) पर चढ़कर डांस (Dance) किया। मेसी के विश्व कप विजेता ट्रॉफी के साथ टेबल के ऊपर चढ़कर नाचने वाला वीडियो (Video) उनकी टीम के साथी निकोलस ओटामेंडी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है।
अर्जेंटीना की जीत पर भारत में फुटबॉल प्रशंसकों (Football Fans) में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अर्जेंटीना को खास बधाई दी। पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा, यह सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा! #FIFAWorldCup चैंपियंस बनने पर अर्जेंटीना को बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार जीत पर अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक भी खुश हैं! पीएम मोदी ने अपने ट्वीट को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज (Alberto Fernandez) को भी टैग किया।
पीएम मोदी ने फ्रांस के भी तारीफ (PM Modi Also Praises France)
पीएम मोदी ने फ्रांस के खेल की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने लिखा, #FIFAWorldCup में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए फ्रांस को बधाई!उन्होंने फाइनल तक के सफर में अपने कौशल और खेल भावना से फुटबॉल प्रशंसकों को भी खुश किया। पीएम मोदी ने अपने इस ट्वीट को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) को टैग भी किया।
विश्व कप विजेता बनने के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों का नहीं रहा खुशी का ठिकाना; देखें VIDEO
सचिन तेंदुलकर ने भी दी अर्जेंटीना को बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी अर्जेंटीना को विश्व कप चैंपियन बनने की बधाई दी। खास यह है कि सचिन तेंदुलकर की तरह लियोनल मेसी ने भी करियर के आखिरी विश्व कप में ट्रॉफी जीती।
शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने अनोखे अंदाज में दी बधाई
शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें टीवी स्क्रीन पर अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी फीफा विश्व कप की ट्रॉफी को चूमते दिख रहे हैं। वहीं, शुभमन गिल और कुलदीप यादव खास अंदाज में मेसी के प्रति सम्मान जाहिर करते दिख रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, लियोनल मेसी आप अब तक के सबसे महान खिलाड़ी हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, अब तक के सबसे महान विश्व कप खेलों में से एक। फ्रांस के लिए एम्बाप्पे का प्रदर्शन शानदार था, लेकिन यह लियोनेल मेसी के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षण था। अर्जेंटीना को #FIFAWorldCup चैंपियन बनने पर बधाई।