Woman Trainer Death Under Suspicious Circumstances: कोझिकोड के पास स्थित पीटी उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स में महिला ट्रेनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार 28 अक्टूबर की सुबह स्कूल के हॉस्टल के कमरे में महिला सहायक कोच की लाश लटकी मिली।

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान जयंती के रूप में हुई है। जयंती तमिलनाडु के कोयंबटूर की रहने वाली थीं। पुलिस ने कहा कि वह महान एथलीट पीटी उषा द्वारा संचालित उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स में सहायक कोच थीं और डेढ़ साल से काम कर रही थीं।

पेरम्बरा के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विष्णु प्रतीप ने indianexpress.com को बताया, ‘शव छात्रावास के कमरे में मिला। हमें आत्महत्या का संदेह है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हमने महिला के परिवार को सूचित किया और उसका भाई तमिलनाडु से यहां पहुंच गया है।’

पुलिस ने बताया कि उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए जयंती के मोबाइल फोन और अन्य निजी चीजें को अपने कब्जे में ले लिया है। इस बीच, पीटी उषा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जयंती की मौत की खबर सुनकर वह शॉक्ड हैं।

1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में 400 मीटर हर्डल्स में चौथे नंबर पर रहीं पीटी उषा ने बताया, ‘हमारी रोजाना दिन में कम से कम 3 से 4 बार बात होती थी, लेकिन उस दौरान सिर्फ कोचिंग संबंधी मामलों पर ही चर्चा होती थी। उसने मुझसे कभी भी अपने निजी मामलों को लेकर कोई बात नहीं की।’

उन्होंने कहा, ‘वास्तव में पिछले दो-तीन महीनों से वह बहुत खुश लग रही थी। कुछ दिन पहले ही समाचार पत्रों में उसकी तस्वीर छपी थी। तब उसने कहा था कि वह बहुत खुश है। मुझे नहीं पता अब क्या हुआ। यह बहुत चौंकाने वाला है।’

जयंती राज्यस्तरीय एथलीट और पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान (NIS) से डिप्लोमाधारी थीं। उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स की स्थापना 2002 में हुई थी। बाद में 2008 में इसे किनालुर स्थानांतरित कर दिया गया। वर्तमान में 800 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी और एशियाई खेलों की पदक विजेता टिंटू लुका स्कूल की सबसे नामचीन एथलीट हैं।