Arsenal Football Player Pablo Mari Hurt In Italy Stabbing: इटली के मिलान स्थित एक सुपरमॉर्केट में स्पेनिश फुटबॉलर पॉब्लो मारी समेत कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया। हमले में सुपरमार्केट (SuperMarket) के कैशियर (Cashier) की मौत हो गई है, जबकि फुटबॉलर समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इटली की कानून प्रवर्तन एजेंसी कारबिनिएरी ने बताया है कि पुलिस ने मिलान के उपनगर असागो में एक शॉपिंग सेंटर के अंदर हुए हमले में संदिग्ध एक 46 साल के इतालवी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी एएनएसए के अनुसार, सुपरमार्केट के एक कर्मचारी (कैशियर) की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। खबर में कहा गया है कि तीन अन्य पीड़ितों की हालत गंभीर है। इनमें पॉब्लो मारी भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि हमले से एक व्यक्ति सहम गया था। उसका भी इलाज किया गया। हालांकि, उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। अब तक हमले का मकसद पता नहीं चल सका है।
बीबीसी की खबर के अनुसार, हमले में जाने वाले गंवाने वाले सुपरमार्केट के कैशियर की उम्र 30 साल थी। पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वह मनोवैज्ञानिक रूप से अस्थिर दिख रहा है। हमले का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं दिखता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संदिग्ध ने सुपरमॉर्केट में ही एक शेल्फ से चाकू (Knife) निकाला और अचानक ही लोगों पर हमला करने लगा। संदिग्ध ने जैसे ही हमला करना शुरू किया, शॉपिंग सेंटर में चीख-पुकार मच गई। लोग घबराए हुए थे और बाहर निकलने की कोशिश में थे।
पॉब्लो मारी को सीरी ए फुटबॉल लीग के क्लब मोंजा ने आर्सेनल पर लोन पर लिया था। आर्सेनल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, मारी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनके बहुत ज्यादा चोटें नहीं आईं हैं। मोंजो क्लब के सीईओ (CEO) एड्रियान गैलियानो (Adrian Galliano) ने ट्विटर पोस्ट में फुटबॉलर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
एड्रियान गैलियानो ने स्काई इटली से कहा कि जब हमला हुआ तब फुटबॉलर पॉब्लो घटनास्थल पर पत्नी और बेटे के साथ थे। वह बेटे को ट्रॉली में बैठाए हुए थे, जबकि उनके बगल में पत्नी चल रही थी। पहले उन्होंने ध्यान नहीं दिया। अचानक पीठ में उन्हें बहुत तेज दर्द हुआ। संदिग्ध ने उनकी पीठ पर चाकू से हमला किया था।