इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में 61 मैच हो गए हैं और अभी तक प्लेऑफ की पिक्चर साफ नहीं है। लीग स्टेज के आखिरी हफ्ते में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को छोड़ हार बाकी की 9 टीमों की उम्मीदों को चोट पहुंचाएगी। इससे पहले रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर प्लेऑफ की रेस को और दिलचस्प बना दिया। समीकरण ऐसा है कि दूसरे नंबर पर काबिज महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है।

आईपीएल 2023 में बचे लीग मैच

  • 15 मई 2023 – गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद।
  • 16 मई 2023 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस।
  • 17 मई 2023 – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स।
  • 18 मई 2023- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।
  • 19 मई 2023 – पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स।
  • 20 मई 2023- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स।
  • 20 मई 2023- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स।
  • 21 मई 2023 – मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद।
  • 21 मई 2023 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस।

चेन्नई सुपर किंग्स पर बाहर होने का खतरा

प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स को पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जीत दर्ज करने की जरूरत है। यदि टीम शनिवार (20 मई) कोअपना अंतिम लीग मैच जीत जाती है, तो सीधे नॉकआउट स्टेज में पहुंच जाएगी। लखनऊ सुपर जायंट्स के 17 अंक तो मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के 16-16 अंक हो सकते हैं। ऐसे में चेन्नई को हर हालत में यह मैच जीतने की जरूरत होगी। सीएसके 15 पर अटकी तो इसका मतलब होगा कि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। गुजरात टाइटंस के पहले ही 16 अंक हैं।

क्या चेन्नई टॉप -2 में रह सकती है

अगर मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने बाकी दो मैच जीतती है, तो उसके 18 अंक होंगे, जबकि सीएसके के अधिकतम 17 अंक हो सकते हैं। ऐसे में चेन्नई की टीम टॉप 2 में नहीं पहुंच पाएगी। यदि लखनऊ की टीम मुंबई और कोलकाता को हरा दे तो उसके 17 अंक होंगे। ऐसी स्थिति में अगर गुजरात की टीम दोनों मैच हार जाए तो चेन्नई और लखनऊ की टीमें नंबर 1 और नंबर 2 पर रहेंगी। गुजरात दोनों मैच हार जाए और मुंबई दोनों मैच जीत जाए तो रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम नंबर 1 पर होगी। चेन्नई आखिरी मैच जीतकर दूसरे नंबर पर होगी।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

चेन्नई के अलावा इन टीमों के हो सकते हैं 16 अंक या इससे अधिक अंक

गुजरात के पहले से ही 16 अंक हैं। वह दोनों मैच जीतकर 20 अंक तक पहुंच सकती है। मुंबई, लखनऊ के दो-दो मैच हैं एक में भी जीत दर्ज करने पर उनके 16 या इससे ज्यादा अंक हो जाएंगे। हालांकि, दोनों को एक दूसरे से एक-एक मैच खेलना है। इस मैच में मुंबई हारी तो वह 16 अंक तक ही पहुंच पाएगी। लखनऊ हारी तो 15 अंक तक ही पहुंच पाएगी। आरसीबी और पंजाब के भी 16-16 अंक हो सकते हैं। इसके विए उन्हें दोनों मैच जीतने होंगे।

14 से आगे नहीं बढ़ पाएंगी ये टीमें

राजस्थान और कोलकाता के एक – एक मैच बाकी हैं। वहीं सनराइजर्स के 3 मैच बाकी हैं। ये टीमें 14 अंक से आगे नहीं बढ़ पाएंगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 से आगे नहीं बढ़ पाएगी। उसके जीतने का मतलब है कि अन्य टीमों का काम खराब होना। दिल्ली को पंजाब और चेन्नई से मैच खेलना है।