भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरी तैयारी के साथ गई है और टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 के जरिए शानदार तैयारी की है। भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से इस वक्त टी20 मोड में हैं और उनके लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगर कोई समस्या होगी तो वो कंडीशन की होगी।
टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसमें विराट कोहली भी शामिल हैं। कोहली ने इस सीजन में अपनी टीम आरसीबी के लिए जमकर बल्लेबाजी की और ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन भी बनाए। इस सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग करनी चाहिए या फिर उन्हें तीसरे नंबर पर ही खेलना चाहिए इसके बारे में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने बताया।
कोहली को नहीं करनी चाहिए ओपनिंग
सुरेश रैना से जनसत्ता के खेल पत्रकार संजय सावर्ण ने पूछा कि विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खूब रन बनाए और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो इस स्थिति में किया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें भारत के लिए ओपन करना चाहिए या फिर उन्हें तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। इसका जवाब देते हुए रैना ने कहा कि ये आपने काफी अच्छा सवाल किया है क्योंकि तपस्वी यानी यशस्वी जायसवाल वहां पर हैं (हंसते हुए कहते हैं माफ कीजिएगा) और वो भी खेलेंगे।
रैना ने आगे कहा कि जिस तरह से विराट ने ओपन किया है, लेकिन वो तीसरे नंबर पर आते हैं तो फिर आप सूर्यकुमार को चौथे नंबर पर खिलाओगे, फिर ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे होंगे। मैं प्रेफर करूंगा कि विराट कोहली तीसरे नंबर पर ही खेंलें क्योंकि वहां विकेट स्लो होगा और खिलाड़ी ऐसा हो कि भागे। आपको वहां पर चेज भी करना होगा और विराट को रन मशीन बोलते हैं और वो चेज कोहली भी हैं। अगर ओपनिंग में आपको पास लेफ्ट-राइट का कांबिनेशन होगा तो गेंदबाजों को मुश्किल होगी। यश्वस्वी अभी युवा हैं और अच्छी लय में हैं तो वो जमकर रन बना सकते हैं और उसके बाद विराट हैं जिनके पास अपार अनुभव है और उसके बाद आपकी बल्लेबाजी लाइनअप शानदार है। तो कोहली का तीसरे नंबर पर खेलना टीम इंडिया के हित में होगा।