T20WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है और टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है इसे लेकर चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है। मौजूदा स्थिति में अगर देखें तो भारत की पेस अटैक की सारी जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह पर है और इस टीम में उनके टक्कर का कोई बॉलर नजर नहीं आता है। मोहम्मद शमी अपनी इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं ऐसे में इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुमराह के साथ अन्य किन तेज गेंदबाजों को भारतीय टीम में जगह दी जा सकती है इसके बारे में जनसत्ता के खेल संवाददाता संजय सावर्ण से बात करते हुए जियो सिनेमा पर आईपीएल एक्सपर्ट जहीर खान ने बताया। इसके अलावा जहीर खान ने स्पिन डिपार्टमेंट को लेकर भी चर्चा की और क्या कुछ कहा पेश हैं उसके मुख्य अंश…

जहीर खान से पूछा गया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ आप अन्य किस तेज गेंदबाज को देखते हैं साथ ही हार्दिक पांड्या इन दिनों आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी कर रहे हैं तो क्या इस स्थिति में भारतीय सेलेक्टर्स क्या किसी अन्य विकल्प की तरफ देख सकते हैं?

इसका जवाब देते हुए जहीर खान ने कहा कि देखिए जब आप टी20 वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं तो मैं समझता हूं कि इसे लेकर सेलेक्टर्स, कैप्टन और सपोर्ट स्टाफ के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी और वो किस तरह से टीम की बनावट को देखते हैं इस पर काफी कुछ निर्भर करता है। जब आप टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए गेंदबाजी की बात करेंगे तो इसमें जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर होगा और मोहम्मद शमी इस वक्त इंजरी से उबर रहे हैं और वो इस आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि शमी को रिकवर करने में काफी लंबा वक्त लग सकता है ऐसे में आपको दूसरे विकल्प की तरफ जाना होगा। इंडियन टीम में जब आप निरंतरता की बात करते हैं और जो खिलाड़ी इस टीम के इर्द-गिर्द रहे हैं तो अर्शदीप सिंह की तरफ बहुत उम्मीद के साथ भारतीय टीम देख रही होगी साथ ही सेलेक्टर्स की नजर भी उन पर होगी साथ ही एक बैलेंस बनाने की कोशिश वो जरूर करेंगे तो मोहम्मद सिराज नए गेंद के साथ क्या वो इंपैक्ट ला सकते हैं।

जहीर खान ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या फिट हैं और गेंदबाजी के लिए भी उपलब्ध हैं तो वो टीम को एक बहुत अच्छा बैलेंस प्रदान करेंगे। इन दिनों कुलदीप यादव का फॉर्म शानदार है और इस टूर्नामेंट में रिस्ट स्पिनर के रूप में वो टीम के लिए बहुत ही अच्छे ऑप्शन होंगे तो वहीं युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई में से किसे मौका मिलता है वो भी चर्चा का विषय होगा। मैं समझता हूं कि यहां पर आपका लुकआउट बहुत जरूरी होगा, लेकिन 4 तेज गेंदबाजों के साथ आप जरूर वर्ल्ड कप में जाओगे, लेकिन बुमराह के अलावा वो तीन गेंदबाज कौन होंगे आपको उसकी खोज करनी है और उसके लिए अभी भी आपके पास कुछ समय है।

जहीर ने नए तेज गेंदबाजी सेंसेशन मयंक के बारे में कहा कि इन दिनों आईपीएल में मयंक यादव भी बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं जिन्होंने खूब प्रभावित किया है, लेकिन चोट की वजह से उनकी क्या स्थिति है उसे देखना होगा और चयनकर्ता उनकी तरफ भी जा सकते हैं। वहीं खलील अहमद, मोहसिन खान, यश दयाल जैसे गेंदबाजों के लिए यहां पर एक अच्छा मौका है कि अगर वो जब तक सेलेक्शन नहीं होता है और अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो हो सकता है कि सेलेक्टर्स उन्हें भी मौका दे दें।