WTC Final में भारत की हार के बाद कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टेस्ट क्रिकेट में खेलने की सलाह दी है। बता दें कि पंड्या ने खुद को अपनी फिटनेस के कारण सितंबर 2018 से ही टेस्ट क्रिकेट से दूर रखा है। WTC Final से पहले भी यह बात उठी थी कि पंड्या को टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहिए। इस बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी मानना है कि इस हरफनमौला ऑलराउंडर को टेस्ट क्रिकेट में वापसी करनी चाहिए।

क्या कहा है सौरव गांगुली ने?

सौरव गांगुली का कहना है कि हार्दिक जैसा प्लेयर टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का बेजोड़ खिलाड़ी साबित हो सकता है। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में गांगुली ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या मुझे सुन रहे हैं, मैं चाहता हूं कि वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। खासकर इन परिस्थितियों में टीम को उनकी जरूरत है। बता दें कि गांगुली का निशाना WTC Final में हुई टीम इंडिया की हार को लेकर है। गांगुली ने WTC Final की हार को लेकर कहा है कि अब कुछ नए खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलना चाहिए।

गांगुली से पहले पोंटिंग ने भी दी थी यह सलाह

हार्दिक पंड्या को टेस्ट क्रिकेट में खेलने की सलाह इससे पहले भी एक दिग्गज खिलाड़ी ने दी थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने WTC Final से पहले कहा था कि पंड्या का ऑलराउंडर प्रदर्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के लिए निर्णायक फैक्टर साबित हो सकता था। पोंटिंग ने हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट में खेलने की सलाह दी थी। उन्होंने भी कहा था कि किसी भी खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए काफी काम आ सकती है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में पंड्या एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

एक साल ही टेस्ट क्रिकेट खेले हैं हार्दिक पंड्या

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने सितंबर 2018 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण हार्दिक ने रेड बॉल क्रिकेट से बाहर बैठने का फैसला किया था। जुलाई 2017 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्य करने वाले पंड्या एक साल में 11 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन और 17 विकेट लिए हैं। हार्दिक पंड्या ने आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। रिकी पोंटिंग के बाद सौरव गांगुली के इस बयान के बाद इस बात की संभावनाएं बढ़ गई हैं कि पंड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है।