इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेल के तीसरे दिन 7 अगस्त को इंग्लैंड की पहली पारी 219 रन पर सिमटी। इस तरह पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 107 रन की बढ़त मिली।
हालांकि, दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का स्कोर अभी 50 रन भी नहीं हुआ था कि उसके दोनों ओपनर और बाबर आजम पवेलियन लौट चुके थे। दिन का खेल खत्म होने तक वह आठ गंवा चुका था और उसके खाते में 137 रन ही जुड़े थे। यासिर शाह 12 रन और मोहम्मद अब्बास बिना खाता खोले क्रीज पर थे। हालांकि, पहली पारी के आधार पर उसकी लीड 244 रन की हो चुकी है।
इससे पहले आबिद अली 20 रन बनाकर डॉमिनिक बेस की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर क्रिस वोक्स के हाथों लपके गए। बाबर आजम 5 रन के स्कोर पर क्रिस वोक्स की गेंद पर स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच हो गए। कप्तान अजहर अली भी कुछ खास नहीं कर पाए।
अजहर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। वह 18 रन बना पाए। उनके आउट होने के समय टीम का स्कोर 63 रन था। उन्हें वोक्स ने एलबीडब्ल्यू किया। टीम का स्कोर 101 रन था तब असद शफीक डॉमिनिक सिबले के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। उन्होंने 29 रन बनाए।
टीम के खाते में 120 रन ही जुड़े थे कि विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 27 रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद पर पगबाधा हो गए। दो रन बाद शादाब खान 15 रन के निजी स्कोर पर स्टुअर्ड ब्रॉड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। आठवें बल्लेबाज के रूप में शाहीन शाह अफरीदी पवेलियन लौटे। उन्होंने 2 रन बनाए। बेन स्टोक्स की गेंद पर रोरी बर्न्स ने उन्हें गली में लपका। उस समय टीम का स्कोर 137 रन था।
इससे पहले पहली पारी के शतकवीर शान मसूद शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच कराया। उनकी जगह कप्तान अजहर अली क्रीज पर आए। आबिद अली के आउट होने पर बाबर आजम ने मैदान संभाला है।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम 70.3 ओवर में ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से 62 रन बनाने वाले ओली पोप हाइएस्ट स्कोर रहे। निचले क्रम में स्टुअर्ट ब्रॉड 29 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया।
पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज यासिर शाह रहे। उन्होंने 66 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा शादाब खान और मोहम्मद अब्बास ने 2-2 विकेट झटके। शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
इंग्लैंड की ओर से आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज जेम्स एंडरसन रहे। उन्होंने 7 रन बनाए। उनसे पहले जोफ्रा आर्चर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रिस वोक्स ने 19 रन बनाए। उन्हें यासिर शाह ने बोल्ड किया। यासिर ने जो रूट, जोस बटलर और डॉमिनिक बेस के भी विकेट झटके।
ओली पोप अपना 5वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर पवेलियन लौटे। वह नसीम शाह की साइडवाइंडर पर शॉट लगाने के चक्कर में गली में शादाब खान के हाथों लपके गए। आउट होने से पहले उन्होंने 8 चौके की मदद से 117 में 62 रन बनाए।
बता दें कि दूसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी में 326 रन पर ऑलआउट हुई थी। वहीं, पहली पारी में इंग्लैंड की खराब शुरुआत हुई। उसने महज 12 रन के अंदर 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद जो रूट और ओली पोप स्कोर को 50 के पार ले गए। टीम का स्कोर जब 62 रन था, तभी जो रूट यासिर शाह का शिकार बन गए। जो रूट 14 रन ही बना पाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड का स्कोर 28 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन था। ओली पोप 46 रन और जोस बटलर 15 रन बनाकर नाबाद थे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास दो, जबकि शाहीन शाह अफरीदी और यासिर शाह 1-1 विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड के रोरी बर्न्स 4, डॉमिनिक सिबले 8 और बेन स्टोक्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
तीसरे दिन लंच तक का खेल हो चुका है। आज यानी 7 अगस्त को इंग्लैंड ने लंच तक एक विकेट खोया और 67 रन बनाए। आज विकेट लेने वाले गेंदबाज नसीम शाह रहे। इस मैच में यह उनका पहला विकेट है।
ओली पोप ने इससे पहले जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। ओली पोप का यह 11वां टेस्ट है। उन्होंने अब तक एक शतक लगाया है। उनका हाइएस्ट स्कोर 135 रन है।
बता दें कि मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम 326 रन पर ऑलआउट हुई। उसकी ओर से शान मसूद ने 319 गेंदों में 18 चौके और 2 छक्के की मदद से 156 रन बनाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 69, शादाब खान ने 45 रन बनाकर टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।