इंग्लैंड 3 विकेट से जीता, 10 साल बाद पहली पारी में बढ़त लेने के बावजूद पाकिस्तान हारा
इंग्लैंड ने 16 साल बाद पहली पारी में शुरुआती 5 विकेट जल्दी खोने के बाद जीत हासिल की है। पाकिस्तान की अपने देश और यूएई के बाहर यह लगातार 7वीं टेस्ट हार है।

इंग्लैंड ने 3 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में शनिवार यानी 8 अगस्त 2020 को पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 326 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी 219 रन पर ही सिमट गई। हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच में उसकी वापसी कराई और पाकिस्तान की दूसरी पारी को महज 169 रन पर समेट दी।
इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने 82.1 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसकी इस जीत में जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने अहम भूमिका निभाई। जोस बटलर 75 रन पर आउट हुए। वहीं, वोक्स 84 रन बनाकर नाबाद रहे। वह मैन ऑफ द मैच चुने गए।
पाकिस्तान की टीम 10 साल बाद पहली पारी में बढ़त लेने के बाद हारा है। इससे पहले वह 2009/10 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी में 206 रन की लीड लेने के बाद हार गया था। वहीं, इंग्लैंड ने 16 साल बाद पहली पारी में शुरुआती 5 विकेट जल्दी खोने के बाद जीत हासिल की। मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में 117 रन पर 5 विकेट खो दिए थे।
पाकिस्तान की अपने देश और यूएई के बाहर यह लगातार 7वीं टेस्ट हार है। 2019 में करीब दस साल बाद पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हुई थी। इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ही उसका होम ग्राउंड रहा। उसने घरेलू सीरीज के नाम पर यूएई के ही मैदानों पर टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीजें खेलीं।
Highlights
दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 169 रन पर ऑलआउट हुई। पहली पारी में उसने 107 रन की बढ़त ली थी। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 82.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। क्रिस वोक्स मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने इस पारी में नाबाद 84 रन बनाए। वोक्स ने पहली पारी में 19 रन बनाए थे। उन्होंने पहली और दूसरी पारी में 2-2 विकेट लिए थे।
पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले यासिर शाह का कहर दूसरी पारी में भी जारी रहा। उन्होंने 99 रन देकर 4 विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से डॉमिनिक सिबले ने 36 और जो रूट ने 42 रन बनाए। सिबले को यासिर, जबकि रूट को नसीम शाह ने आउट किया। बेन स्टोक्स 9 और ओली पोप 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पोप ने पहली पारी में अर्धशतक जमाया था। यासिर ने जोस बटलर और स्टुअर्ट ब्रॉड के भी विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। टीम का स्कोर जब 22 रन था, तभी ओपनर रोरी बर्न्स 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मोहम्मद अब्बास ने एलबीडब्ल्यू किया। हालांकि, इसके बाद डॉमिनिक सिबले और कप्तान जो रूट स्कोर को 86 तक ले गए।इसी स्कोर पर सिबले आउट हुए। टीम के खाते में 10 रन ही और जुड़े थे कि रूट भी आउट हो गए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई।
इंग्लैंड का दूसरा विकेट 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा था। उसने 45वें ओवर की पांचवीं गेंद तक उसने 3 विकेट और खो दिए थे। मतलब इस दौरान उसके खाते में सिर्फ 31 रन जुड़े और उसने 4 विकेट गंवा दिए। इसमें डॉमिनिक सिबले, कप्तान जो रूट, बेन स्टोक्स और ओली पोप जैसे सभी अहम बल्लेबाज थे।
पाकिस्तान ने आज यासिर शाह और नसीम शाह के विकेट गंवाए। यासिर शाह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर ने लपका।
यासिर ने लेग स्टम्प से बाहर जाती गेंद को कटकर चौका जड़ने की सोची थी, लेकिन वह आउट हो गए। उनकी जगह नसीम शाह क्रीज पर आए। उन्होंने आते ही पहली गेंद पर चौका जड़ खाता खोला। हालांकि, दूसरी गेंद उनके पैर से लगकर बाउंड्री के पार चली गई। हालांकि, इसके बाद अगली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
इसके साथ ही पाकिस्तान की दूसरी पारी का अंत हो गया। उसकी दूसरी पारी महज 46.4 ओवरों में सिमट गई। मोहम्मद अब्बास 7 गेंद में 3 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। बता दें 7 अगस्त यानी तीसरे दिन का खेल जब जब खत्म हुआ था, तब यासिर शाह 12 रन पर नाबाद थे। वहीं, मोहम्मद अब्बास का खाता नहीं खुला था।
यासिर शाह की जगह नसीम शाह क्रीज पर आए। उन्होंने आते ही पहली गेंद पर चौका जड़ खाता खोला। हालांकि, दूसरी गेंद उनके पैर से लगकर बाउंड्री के पार चली गई। हालांकि, इसके बाद अगली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस पारी में यह उनका पहला विकेट रहा। इसके साथ ही पाकिस्तान की दूसरी पारी का अंत हो गया। उसकी दूसरी पारी महज 46.4 ओवरों में सिमट गई। मोहम्मद अब्बास 7 गेंद में 3 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। बता दें 7 अगस्त यानी तीसरे दिन का खेल जब जब खत्म हुआ था, तब यासिर शाह 12 रन पर नाबाद थे। वहीं, मोहम्मद अब्बास का खाता नहीं खुला था।
इससे पहले आबिद अली 20 रन बनाकर डॉमिनिक बेस की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर क्रिस वोक्स के हाथों लपके गए। बाबर आजम 5 रन के स्कोर पर क्रिस वोक्स की गेंद पर स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच हो गए। कप्तान अजहर अली भी कुछ खास नहीं कर पाए। अजहर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। वह 18 रन बना पाए। उनके आउट होने के समय टीम का स्कोर 63 रन था। उन्हें वोक्स ने एलबीडब्ल्यू किया। टीम का स्कोर 101 रन था तब असद शफीक डॉमिनिक सिबले के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। उन्होंने 29 रन बनाए।
खेल के तीसरे दिन 7 अगस्त को इंग्लैंड की पहली पारी 219 रन पर सिमटी। इस तरह पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 107 रन की बढ़त मिली। हालांकि, दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का स्कोर अभी 50 रन भी नहीं हुआ था कि उसके दोनों ओपनर और बाबर आजम पवेलियन लौट चुके थे। दिन का खेल खत्म होने तक वह आठ गंवा चुका था और उसके खाते में 137 रन ही जुड़े थे। यासिर शाह 12 रन और मोहम्मद अब्बास बिना खाता खोले क्रीज पर थे। हालांकि, पहली पारी के आधार पर उसकी लीड 244 रन की हो चुकी है।