World Cup में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी जोस बटलर से व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी नहीं छीनी गई है। 3 दिसंबर से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज टूर के लिए इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम घोषित हो गई है। जोस बटलर दोनों टीम के कप्तान हैं। साथ ही विश्व कप टीम का हिस्सा रहे 15 में से 6 खिलाड़ी ही इस टीम में जगह बना पाए हैं। 9 खिलाड़ियों को इस टीम से बाहर रखा गया है। या फिर उन्हें आराम दिया गया है।

इन खिलाड़ियों की हुई वनडे टीम से छुट्टी

इंग्लैंड का वेस्टइंडीज दौरा 3 दिसंबर से शुरू होगा। इस दौरे पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। वनडे टीम की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो, ओपनर डेविड मलान, स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं बटलर, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, सैम करन, लिविंगस्टोन इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का रहा शर्मनाक प्रदर्शन

बता दें कि इंग्लैंड विश्व कप 2023 में बहुत बुरी तरह से बाहर हुई। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के 9 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीते और 6 हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार गई। टूर्नामेंट के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हरा दिया। इस विश्व कप में इंग्लैंड के लिए बस अच्छा यह रहा कि उसने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया।

इंग्लैंड की वनडे टीम

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, ब्रेडन कार्से, जैक क्रॉली, सैम कर्रन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल साल्ट, जोश टंग और जॉन टर्नर.

इंग्लैंड की टी20 टीम

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जोश टंग, रीस टॉप्ले, जॉन टर्नर और क्रिस वोक्स।