भारत के खिलाफ पांच मैच की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने शर्मनाक हरकत की। उसने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर ताना मारा। यही नहीं, उसके साथ बार्मी आर्मी (इंग्लैंड टीम के फैंस का ग्रुप) ने भी ताना मारा।
बार्मी आर्मी ने विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में कोहली चुप रहने का इशारा कर रहे हैं। बार्मी आर्मी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘बेयरस्टो ने पिछले 25 दिन में इतने टेस्ट बनाए हैं जितने कोहली पिछले 18 महीने में भी नहीं बना पाए।’
इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने इन दोनों की दो तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर तो वही थी, जिसे बार्मी आर्मी ने शेयर किया था, जबकि दूसरी तस्वीर में विराट कोहली जॉनी बेयरस्टो से गले मिलकर उन्हें जीत की बधाई देते दिख रहे हैं। उसने तस्वीरों को कोई कैप्शन तो नहीं दिया, लेकिन इमोजी पोस्ट कर विराट कोहली पर तंज कस दिया।
इंग्लैंड क्रिकेट ने साइलेंस (चुप रहने) वाली इमोजी पोस्ट की। दरअसल, वह यह कहना चाह रहा था कि जॉनी बेयरस्टो ने ही उलटा विराट कोहली की बोलती बंद कर दी। भारतीय फैंस को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने न सिर्फ कोहली का बचाव किया, बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और बार्मी आर्मी को आईना भी दिखाया।
एक यूजर ने पूछा, ‘क्या बेयरस्टो आपकी पूरी टीम से बड़ा है क्या?’ एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, ‘इंग्लैंड बोर्ड से ऐसी उम्मीद नहीं थी। आप इस आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ट्रोल कैसे कर सकते हो?’ बार्मी आर्मी की पोस्ट के जवाब में एक यूजर ने लिखा, ‘जो रूट ने टेस्ट, वनडे और टी20 में कुल 43 शतक लगाए। इतने तो कोहली ने अकेले वनडे में ही लगा दिए हैं।’
बता दें कि, एजबेस्टन टेस्ट मैच के तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो और विराट कोहली के बीच मैदान पर विवाद हो गया था। मामला इतना बढ़ गया था कि अंपायरों को भी दखल देना पड़ा था। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 2019 से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा हैं।
जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2019 से 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में प्रीति जिंटा के सह-मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपए मे खरीदा था।