इंग्लैंड की टीम टेस्ट फॉर्मेट में बैजबॉल अंदाज के लिए जानी जाती है। वह धीमे कहे जाने वाले फॉर्मेट में भी आक्रामक अंदाज में खेलते हैं। पिछले कुछ समय में बैजबॉल कामयाब नहीं रहा लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने धमाकेदार रिकॉर्ड बनाकर सबकी बोलती बंद कर दी।
इंग्लैंड ने की पहले बल्लेबाजी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड कायम कर दिया।
इंग्लैंड ने बनाया रिकॉर्ड
इंग्लैंड की ओर से ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली बल्लेबाजी करने उतरे। जैक बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद ओली पोप ओप बल्लेबाजी करने उतरे। डकेट और पोप ने 4.2 ओवर में ही टीम के स्कोर को 50 तक पहुंचा दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में टीम की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है। दोनों ने मिलकर 50 रन के स्कोर तक 10 चौके लगाए। इससे पहले इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1994 में 27 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
भारत के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
1994 में खेले गए इसी मैच में इंग्लैंड ने अपना सबसे तेज शतक भी जमाया था। उन्होंने 13.3 ओवर में 100 रन बना लिए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवर में शतक जमाया था।
मैच का हाल
इंग्लैंड ने पहले दिन लंच तक दो विकेट खोकर 134 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट 20 गेंदों में 13 और ओली पोप 75 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे थे। बेन डकेट 59 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शमार जोसेफ ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया। वहीं जैक क्रॉली का विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिया था।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाली टीम
4.2 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, 2024
4.3 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 1994
4.6 – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002
5.2 – श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कराची, 2004
5.3 – भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
5.3 – भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023