England vs Pakistan World Cup 2023 Playing 11 Prediction: शनिवार, 11 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का 44वां मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों के लिए यह मैच अहम रहने वाला है, क्योंकि इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी तो वहीं पाकिस्तान को टॉप 4 में जाने के लिए ‘चमत्कारिक’ जीत हासिल करनी होगी।
शादाब और नवाज की एंट्री मुश्किल
इस अहम मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान अपनी-अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगे। बात करें पाकिस्तानी टीम की तो बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में बाबर ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए थे। शादाब खान और मोहम्मद नवाज को पिछले दो मैचों से बाहर रखा हुआ है। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ भी इनको मुश्किल ही टीम में जगह मिलने वाली है। फखर जमां ओपनर के रूप में अपनी जगह बरकरार रखेंगे। अब्दुल्ला शफीक उनके जोड़ीदार होंगे।
बटलर भी जाएंगे सेम टीम के साथ
बात करें इंग्लैंड की तो बेन स्टोक्स ने पिछले दो मैचों में अर्धशतक और शतक जमाया है। उनके लिये 300 से अधिक रन बना चुके एकमात्र बल्लेबाज मलान ने हमेशा अच्छी शुरूआत दी है। इंग्लैंड को जो रूट, हैरी ब्रूक और कप्तान जोस बटलर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के लिये क्रिस वोक्स ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। वोक्स और डेविड विली के रूप में इंग्लैंड के पास दो शानदार तेज गेंदबाज हैं।
इंग्लैंड और पाकिस्तान मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद