ENG vs PAK ICC World Cup 2023: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 337 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए जबकि शाहीन और वसीम को 2-2 सफलता मिली। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 87 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन यह टीम 43.3 ओवर में 244 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 93 से हार मिली। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का इस वनडे वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया तो वहीं इंग्लैंड ने इस मैच को जीतकर चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया। पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप में यह 5वीं हार रही जबकि इंग्लैंड की यह तीसरी जीत रही। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सबसे बड़ी पारी आगा सलमान ने खेली और 51 रन बनाए जबकि इंग्लैंड कि तरफ से डेविड विले ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

PAK semi final: पाकिस्तान के साथ 2019 वाली उलझन, सेमीफाइनल टिकट के लिए इंग्लैंड को किस अंतर से हराना होगा

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

England 
337/9 (50.0)

vs

Pakistan  
244 (43.3)

Match Ended ( Day – Match 44 )
England beat Pakistan by 93 runs

Live Updates

ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हरा दिया।

21:35 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: पाकिस्तान को मिली हार

पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड के हाथों हार मिली। पाकिस्तान को जीत के लिए 338 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने यह टीम जीत के लिए मिले इस टारगेट तक नहीं पहुंच पाई और उसे हार मिली। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप में सफर खत्म हुआ। पाकिस्तान की टीम ने पांचवें स्थान पर रहते हुए वर्ल्ड कप में अपना अभियान खत्म किया। इस मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 93 रन से हार मिली।

21:10 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: शाहीन अफरीदी आउट

पाकिस्तान ने अपना नौवां विकेट शाहीन अफरीदी के रूप में गंवा दिया है और उन्हें गट एटकिंसन ने 25 रन पर आउट कर दिया। अब इस टीम को जीत के लिए 72 गेंदों पर 147 रन बनाने हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत है।

21:03 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा

पाकिस्तान ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया और आगा सलमान 51 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए जीत अब मुश्किल लग रही है और इस टीम का वर्ल्ड कप में सफर भी खत्म हो चुका है। अब जीत के लिए 80 गेंदों पर 152 रन बनाने हैं।

20:59 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: आगा सलमान ने पूरा किया अर्धशतक

आगा सलमान ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस टीम ने 36 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए इस टीम को 14 ओवर यानी 86 गेंदों में 161 रन बनाने हैं।

20:42 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा

पाकिस्तान की टीम को सातवां झटका आदिल राशिद ने शादाब खान को आउट करके दिया। शादाब खान को आदिल राशिद ने 4 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस टीम ने 32 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 182 रन की जरूरत है।

20:37 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: इफ्तिखार अहमद 3 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान की टीम का छठा विकेट 145 रन के स्कोर पर गिर गया और इफ्तिखार अहमद 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मोइन अली ने डेविड मलान के हाथों कैच आउट करवा दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 193 रन बनाने हैं और इस टीम के पास चार विकेट शेष हैं।

20:31 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: पाकिस्तान ने गंवाया पांचवां विकेट

पाकिस्तान की टीम ने अपना पांचवां विकेट साऊद शकील के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 37 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए यहां से मैच जीतना मुश्किल लग रहा है और अब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए इफ्तिखार अहमद आए हैं।

20:18 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: जीत के लिए 25 ओवर में 230 रन की जरूरत

पाकिस्तान की टीम को अब जीत के लिए 25 ओवर में 230 रन की जरूरत है। 25 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और पाकिस्तान की टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं और इस टीम का स्कोर 108 रन है। क्रीज पर अभी आगा सलमान के साथ साऊद शकील मौजूद हैं और जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

20:05 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा

पाकिस्तान का चौथा विकेट मो. रिजवान के रूप में गिरा जिन्होंने 51 गेंदों पर 36 रन बनाए और उन्हें मोइन अली ने आउट कर दिया। पाकिस्तान की टीम को अब जीत के लिए 238 रन बनाने हैं और अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आगा सलमान आए हैं।

19:55 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: 20 ओवर का खेल समाप्त

दूसरी पारी में 20 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट पर 89 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए 249 रन बनाने हैं और क्रीज पर अभी साऊद शकील 20 रन जबकि मो. रिजवान 31 रन बनाकर मौजूद हैं।

19:30 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: बाबर आजम 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे

पाकिस्तान को 61 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया है। गस एटकिंसन ने बाबर आजम को पवेलियन की राह दिखाई है। बाबर आजम 38 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 338 रन का लक्ष्य दिया है।

18:48 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: डेविड विली ने फखर जमां को भी भेजा पवेलियन

पाकिस्तान ने 10 के स्कोर पर दूसरा विकेट भी खो दिया है। डेविड विली ने फखर जमां को अपना दूसरा शिकार बनाया। फखर जमां 9 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फखर जमां के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

18:31 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: पाकिस्तान ने पहली ही गेंद पर गंवाया विकेट

338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को पारी की पहली ही गेंद पर झटका लग गया है। अब्दुल्ला शफीक 0 पर पवेलियन लौट गए। अपने करियर का आखिरी वनडे मैच खेल रहे डेविड विली को यह सफलता मिली। शफीक का विकेट गिरने के बाद बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

18:29 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन

गणित के हिसाब से पाकिस्तान टीम को 338 रन का यह लक्ष्य 6.4 ओवर में हासिल करना होगा जो कि नामुमकिन है। अगर पाकिस्तान इस मैच को जीत भी जाती है तो भी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी।

18:00 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 338 का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 338 का लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। मोहम्मद वसीम और शाहीन अफरीदी को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 87 रन बनाए।

17:47 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: इंग्लैंड ने 317 पर गंवाया सातवां विकेट

इंग्लैंड को 317 के स्कोर पर सातवां झटका लग गया है। मोईन अली 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मोईन अली का विकेट हारिस रऊफ को मिला है। रऊफ की यह तीसरी सफलता है। मोईन के विकेट के बाद डेविड विली बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।

17:39 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: जोस बटलर के रूप में इंग्लैंड को लगा छठा झटका

इंग्लैंड को 308 के स्कोर पर छठा झटका लग गया है। कप्तान जोस बटलर 27 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। बटलर का विकेट रन आउट के रूप में आया। जोस बटलर ने 18 गेंद में 27 रन की पारी खेली। हारिस रऊफ के एक डायरेक्ट थ्रो ने जोस बटलर को आउट कर दिया। बटलर के आउट होने के बाद क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

17:34 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: हैरी ब्रूक के रूप में इंग्लैंड ने खोया पांचवां विकेट

हारिस रऊफ ने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया है। रऊफ ने हैरी ब्रूक (30) को पवेलियन भेज दिया है। इंग्लैंड ने 302 के स्कोर पर यह विकेट गंवाया। ब्रूक के आउट होने के बाद मोईन अली क्रीज पर आए हैं। इंग्लैंड की पारी के आखिरी 3 ओवर बचे हैं।

17:10 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: जो रूट 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे, शाहीन ने लिया विकेट

शाहीन अफरीदी ने इंग्लैंड को बैक टू बैक झटके दे दिए हैं। शाहीन ने पहले बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा। उसके बाद जो रूट भी शाहीन का ही शिकार बने हैं। इंग्लैंड ने 257 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया है। रूट के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक क्रीज पर आए हैं।

17:00 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: शाहीन अफरीदी ने बेन स्टोक्स को किया बोल्ड

इंग्लैंड ने 240 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया है। शाहीन अफरीदी ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया है। बेन स्टोक्स 84 रन बनाकर आउट हो गए हैं। स्टोक्स के आउट होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।

16:35 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: स्टोक्स और रूट के बीच शतकीय साझेदारी

बेन स्टोक्स और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है। 103 बॉल में 107 रन की साझेदारी दोनों के बीच हो चुकी है। 36 ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन है। बेन स्टोक्स 78 और जो रूट 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आउट होने वाले बल्लेबाजों में डेविड मलान (31) और जॉनी बेयरस्टो (59) हैं। एक विकेट इफ्तिखार ने तो दूसरा विकेट हारिस रऊफ ने लिया है।

16:15 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: रूट और स्टोक्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

30 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन है। बेन स्टोक्स और जो रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड ने 82 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। दूसरा झटका 108 के स्कोर पर लगा था। आउट होने वाले बल्लेबाजों में डेविड मलान (31) और जॉनी बेयरस्टो (59) हैं। एक विकेट इफ्तिखार ने तो दूसरा विकेट हारिस रऊफ ने लिया है।

15:41 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 118/2

21 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड ने 82 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। दूसरा झटका 108 के स्कोर पर लगा था। आउट होने वाले बल्लेबाजों में डेविड मलान (31) और जॉनी बेयरस्टो (59) हैं। एक विकेट इफ्तिखार ने तो दूसरा विकेट हारिस रऊफ ने लिया है।

15:28 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: हारिस ने इंग्लैंड को दिया दूसरा झटका

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया है। 108 के स्कोर पर इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवा दिया। जॉनी बेयरस्टो 59 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। बेयरस्टो के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए हैं।

15:04 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: डेविड मलान के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका

इंग्लैंड ने 82 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है। इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। डेविड मलान के रूप में यह झटका लगा है। डेविड मलान रिवर्स शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। मलान ने 31 रन की पारी खेली।

14:50 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत

इंग्लैंड की टीम ने 10 ओवर में बगैर विकेट के 72 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो 34 और डेविड मलान 27 रन बनाकर क्रीज पर। इफ्तिखार अहमद के ओवर में 4 रन बने।

14:20 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू, 4 ओवर के बाद स्कोर 20/0

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 4 ओवर में 20 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं और अच्छी बात यह है कि कोई विकेट नहीं खोया है। डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने पारी का आगाज किया है। हारिस रऊफ के दूसरे ओवर में डेविड मलान ने तीन चौके जड़े।

13:39 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं है

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। बटलर ने टॉस के वक्त कहा कि डेविड विली का आज आखिरी वनडे मैच है। यह हमारे लिए और उनके लिए भावुक वाला पल होगा। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद

13:37 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव

इंग्लैंड के खिलाप पहले गेंदबाजी करने जा रही पाकिस्तानी टीम में एक बदलाव हुआ है। हसन अली की जगह शादाब खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

13:35 (IST) 11 Nov 2023
ENG vs PAK Live: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जोस बटलर के इस फैसले के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की राह बेहद मुश्किल हो गई है। अगर पाकिस्तान की पहले बल्लेबाजी आती तो कुछ उम्मीदें भी थी, लेकिन अब चीजें काफी कठिन हो गई हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान 10 बार आमने-सामने आई हैं जिसमें से 5 में पाकिस्तान और 4 में इंग्लैंड को जीत मिली। एक मैच नो रिजल्ट रहा। वनडे में दोनों के बीच 91 मुकाबले हुए, 31 में पाकिस्तान और 56 में इंग्लैंड को जीत मिली। 3 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। हाल के फॉर्म के आधार पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी है लेकिन इंग्लैंड भी पिछले मैच में जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज होगी। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए कम से कम 287 रन से जीत दर्ज करनी होगी तो वहीं इंग्लैंड की नजर 2025 में होने वाली चैंपियंस् ट्रॉफी पर टिकी होंगी।