वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले लीग मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वह काम कर दिया जो इससे पहले वनडे क्रिकेट में किसी ने नहीं किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और इस मैच में इंग्लिश टीम ने जो रूट की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बना डाले।
इंग्लैंड की टीम ने रचा इतिहास
इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया। दरअसल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के सभी बल्लेबाजों ने यानी 11 बल्लेबाजों ने 10 रन से ज्यादा की पारी खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड के एक नंबर से लेकर 11 नंबर तक के बल्लेबाज ने 10 से ज्यादा रन की पारी खेली। हालांकि इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से आखिरी के 10 ओवर में सिर्फ 2 चौके लगे, लेकिन इसके बावजूद यह टीम 282 रन के स्कोर तक पहुंची।
इंग्लैंड की पारी की बात करें तो इस मैच में जॉनी बेयरस्टो 33 रन जबकि डेविड मलान 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हैरी ब्रुक ने 25 रन जबकि मोइन अली ने 11 रन की पारी खेली। टीम के कप्तान जोस बटलर ने 42 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 43 रन बनाए जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन बनाए। क्रिस वोक्स ने 11 रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए। सैम कुर्रन ने भी टीम के लिए सिर्फ 14 रन का योगदान दिया। इस मैच में आदिल राशिद 15 रन जबकि मार्क वुड 13 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी जो रूट ने खेली और उन्होंने 77 रन बनाए। इस मैच में न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाजी मैट हेनरी रहे जिन्हें तीन सफलता मिली।