ENG vs NED Dream11 Team Prediction: आईसीसी विश्व कप 2023 में इंग्लैंड अपना 8वां मैच बुधवार 8 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा। गत चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। पिछले 7 मैच में उसे सिर्फ एक जीत नसीब हुई है, जबकि 6 में हार झेली है। टूर्नामेंट में उनकी शुरुआत खराब रही। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
टूर्नामेंट में उनकी एकमात्र जीत बांग्लादेश के खिलाफ आई। तब उसने शाकिब अल हसन की अगुआई वाली टीम को 137 रन से हराया था। इंग्लैंड अपने पिछले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 33 रन से हार गया। डेविड मलान और बेन स्टोक्स के अर्धशतकों के बावजूद वे ऑस्ट्रेलिया के 286 रन के लक्ष्य का पीछा करने से चूक गए। अब अपने आखिरी दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेंगे।
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। जिम्बाब्वे में ICC क्वालिफायर में चमत्कारी प्रदर्शन करने वाला नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर किया था, लेकिन इसके बाद उसकी गाड़ी पटरी से उतर गई।
नीदरलैंड्स की टीम पिछले 4 में से सिर्फ एक मैच में जीत (बांग्लादेश के खिलाफ) हासिल कर पाई। उसे अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अब वह संघर्षरत इंग्लैंड को झटका देना चाहेगी।
इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स मैच की ड्रीम11 के लिए ध्यान देने योग्य बातें
- साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में नीदरलैंड्स के स्कॉट एडवर्टड्स ने में 64, 78 और नाबाद 72 रन बनाए थे।
- पुणे में वनडे इंटरनेशनल में जॉनी बेयरस्टो ने 3 पारियों में 71 के औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
- पुणे में बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट और अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर रन बनाने का उनके लिए यह सबसे अच्छा मौका होगा, खासकर तब जब इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा कर रहा हो।
- जॉनी बेयरस्टो को लोगान वैन बीक और पॉल वैन मीकेरेन के खिलाफ सावधान रहना होगा। साल 2022 से वनडे में 1-10 ओवर में बेयरस्टो राइट आर्म पेस के खिलाफ 12 पारियों में 6 बार विकेट गंवा चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 24 और स्ट्राइक 86 का ही रहा।
- साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट अब तक विश्व कप में बेस फैंटेसी अंकों के मामले में शानदार रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ 2 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, वह सिर्फ बल्लेबाजी ही करते हैं। बास डी लीडे और कॉलिन एकरमैन के मुकाबले उन पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता।
- मैक्स ओ’डोड का मामला दिलचस्प है। वह कुछ-कुछ समय में अच्छी लय में हैं। उन्होंने दिखाया है कि वह बड़ा स्कोर भी बना सकते हैं। अपने आखिरी मैच में उन्होंने 42 रन बनाए थे।
- इंग्लैंड ने विश्व कप 2023 में मध्य के ओवरों (11-40) में सबसे कम विकेट लिए हैं। इस दौरान उसने 7 मैच में 5.7 की इकॉनमी और 57.4 के औसत से 19 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स मैच की ड्रीम 11 के लिए सुझाई प्लेइंग इलेवन नंबर 1
विकेटकीपर: जोस बटलर, स्कॉट एडवर्ड्स। बल्लेबाज: डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स। ऑलराउंडर: लोगान वैन बीक, डेविड विली, बास डी लीडे। गेंदबाज: आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। कप्तान: डेविड मलान। उपकप्तान: क्रिस वोक्स।
इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स मैच की ड्रीम 11 के लिए सुझाई प्लेइंग इलेवन नंबर 2
विकेटकीपर: स्कॉट एडवर्ड्स, जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज: डेविड मलान, बेन स्टोक्स, जो रूट। ऑलराउंडर: बास डी लीडे, डेविड विली, कॉलिन एकरमैन। गेंदबाज: आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। कप्तान: जॉनी बेयरस्टो। उप कप्तान: डेविड विली।