ENGLAND vs INDIA, 3RD T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 15 सितंबर 2022 की रात दो बजे (भारतीय समयानुसार) इंग्लैंड के खिलाफ लगातार पांचवीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज गंवाई। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 6 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं हैं। इनमें से भारत ने सिर्फ एक जीती (अगस्त 2006) है। उसके बाद से हर द्विपक्षीय सीरीज इंग्लैंड ने ही अपने नाम की है।
ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले गए तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया और 2-1 से सीरीज अपने नाम की। सीरीज का पहला मैच में इंग्लैंड ने 9 विकेट और दूसरे मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। अब 18 से 24 सितंबर के बीच भारत को इंग्लैंड से 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है।
तीसरे टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने 8 विकेट पर 122 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
भारत की ओर से सिर्फ तीन बैटर दीप्ति शर्मा (25 गेंद, 24 रन), ऋचा घोष और पूजा वस्त्राकर (11 गेंद, 19 रन, 2 चौके) ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं। स्मृति मंधाना 9, शैफाली वर्मा 5, एस मेघना शून्य, कप्तान हरमनप्रीत कौर 5, हेमलता शून्य, स्नेह राणा 8 और राधा यादव 5 रन पर आउट हुईं।
इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उनके अलावा साराह ग्लेन ने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। ब्रायोनी स्मिथ, फ्रेया डेविस और इस्सी वोंग एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं।
इस मैच में एक समय भारत ने 9.5 ओवर में सिर्फ 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यही नहीं, 16.1 ओवर में उसका स्कोर 7 विकेट पर 75 रन हो गया था। इसके बाद भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने इतिहास रचा।
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 5 चौके की मदद से 22 गेंद में 33 रन बनाए। महिला टी20 इंटरनेशनल में टेल-एंड पोजीशन (8-11) पर बल्लेबाजी करने वाली किसी विकेटकीपर का यह सर्वोच्च स्कोर है।
ऋचा घोष से पहले यह रिकॉर्ड कैमरून की नांटिया केनफैक (Nantia Kenfack) के नाम था। उन्होंने 2021 में नाइजीरिया के खिलाफ मैच में 23 रन की पारी खेली थी। इस मामले में पाकिस्तान की सिदरा नवाज अब तीसरे नंबर पर खिसक गईं। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टेल-एंड पोजीशन पर उतरकर 22 रन बनाए थे।
यही नहीं, किसी टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट गिरने के बाद भारतीय महिला टीम ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। भारत ने 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उसकी बैटर्स ने 87 रन बनाए। भारतीय महिला टीम ने 6 विकेट गिरने के बाद 70 और 7 विकेट गिरने के बाद 47 रन बनाए, जोकि एक रिकॉर्ड है।
ऋचा घोष ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी की। एक टी20 इंटरनेशनल की पारी में 5वें विकेट के बाद भारतीय महिलाओं द्वारा जोड़े सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी इसी मैच में बना। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में विशाखापत्तनम के मैदान पर 5 विकेट गिरने के बाद 74 रन बनाए थे।