ICC ODI World Cup 2023, England vs Bangladesh 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सातवें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 366 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 76 रन लिटन दास ने बनाए। मुशफिकुर रहीम ने भी 51 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे रीस टॉप्ली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। क्रिस वोक्स को 2 सफलता मिली, जबकि आदिल रशीद, सैम करन और लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड कप के अंदर हेड टू हेड में जो 2-2 की बराबरी थी वह अब इंग्लैंड के लिए 3-2 की बढ़त हो गई है। पढ़ें इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच का बॉल टू बॉल स्कोरकार्ड यहां पढ़ें पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले के लाइव अपडेट्स
ICC Cricket World Cup, 2023
England
364/9 (50.0)
Bangladesh
227 (48.2)
Match Ended ( Day – Match 7 )
England beat Bangladesh by 137 runs
World Cup 2023, England vs Bangladesh: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच यह वनडे वर्ल्ड कप का 5वां मैच था। अभी तक 2-2 की बराबरी थी, लेकिन अब इंग्लैंड ने 3-2 की बढ़त बना ली है।
बांग्लादेश पर इस बड़ी जीत के बाद इंग्लैंड ने प्वॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। इस मैच से पहले आखिरी पायदान पर इंग्लैंड की टीम अब 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं इंग्लैंड की इस जीत का भारत को भी फायदा हुआ है। भारत की टॉप 4 में एंट्री हो गई है। बांग्लादेश हार के बाद छठे पायदान पर आ गई है। न्यूजीलैंड टॉप पर है।
वर्ल्ड कप 2023 के सातवें मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड को इस विश्व कप में पहली जीत मिल गई है। इंग्लैंड अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार गई थी, लेकिन बांग्लादेश पर उसने बड़ी जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 366 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 76 रन लिटन दास ने बनाए। मुशफिकुर रहीम ने भी 51 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ली ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले वर्ल्ड कप मैच में 4 विकेट हासिल किए। टॉप्ली ने 10 ओवर के अंदर 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स को 2 सफलता मिली, जबकि आदिल रशीद, सैम करन और लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला। बांग्लादेश को अपने दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का आगाज जीत से किया था।
मार्क वुड ने शोरिफुल इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर दिया है। इसी के साथ बांग्लादेश को 221 के स्कोर पर नौवां झटका लग गया है। मार्क वुड को मैच की पहली सफलता मिली है। बांग्लादेश को जीत के लिए 26 गेंद में 144 रन की जरूरत है।
धर्मशाला में खेले जा रहे विश्व कप के सातवें मुकाबले में बांग्लादेश की टीम जीत से काफी दूर जा चुकी है। इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 366 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 210 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी है। बांग्लादेश को अभी जीत के लिए 36 गेंद में 155 रन की जरूरत है को जो कि असंभव सा काम है।
मेहदी हसन के रूप में बांग्लादेश को आठवां झटका लग गया है। 195 के स्कोर पर यह विकेट गिरा है। आदिल रशीद ने मेहदी हसन को 14 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
लियाम लिविंगस्टोन ने अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड को सफलता दिला दी है। बांग्लादेश ने 189 के स्कोर पर अपना सातवां विकेट गंवा दिया है। तौहीद ह्रदय 39 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश को अभी जीत के लिए 65 गेंद में 176 रन की जरूरत है।
रीस टॉप्ली ने बांग्लादेश को छठा झटका दे दिया है। 164 के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिर गया। मुशफिकुर रहीम 51 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रीस टॉप्ली की यह चौथी सफलता है। बांग्लादेश को अब जीत के लिए 19 ओवर में 201 रन की जरूरत है।
मुशफिकुर रहीम ने 61 गेंद में अपना 47वां अर्द्धशतक पूरा कर लिया है। रहीम ने 61 गेंद में 4 चौके की मदद से यह फिफ्टी पूरी की है। 30.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 162/5 है। मुशफिकुर रहीम के साथ क्रीज पर तौहीद हृदय बल्लेबाजी कर रहे हैं।
लिटन दास के रूप में बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है। लिटन दास 76 रन पर पवेलियन लौट गए हैं। 121 के स्कोर पर लिटन के रूप में बांग्लादेश को पांचवा झटका लगा। बांग्लादेश को अभी भी जीत के लिए 234 रन की जरूरत है।
365 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। लिटन दास 60 पर और मुशफिकुर रहीम 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश के 4 में से 3 विकेट रीस टॉप्ली ने लिए हैं।
पावरप्ले (1-10 ओवर) समाप्त होने के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 57 रन है। रीस टॉप्ली ने बांग्लादेश को तीन झटके दिए हैं। 1 विकेट क्रिस वोक्स ने लिया है। अभी क्रीज पर लिटन दास 44 और मुशफिकुर रहीम 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
49 के स्कोर पर बांग्लादेश को चौथा झटका लग गया है। क्रिस वोक्स ने मेहदी हसन मिराज को पवेलियन भेज दिया। मेहदी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की ओर से रॉस टॉप्ली 3 विकेट हासिल कर चुके हैं।
बांग्लादेश को शाकिब अल हसन के रूप में तीसरा झटका लग गया है। रीस टॉप्ली ने शाकिब को आउट किया। यह उनकी तीसरी सफलता है। शाकिब 9 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 41/3 है।
364 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को 14 रन पर ही दूसरा झटका लग गया है। तंजीद हसन के बाद नजमुल हुसैन शान्तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। शान्तो गोल्डन डक का शिकार हुए। तंजीद हसन भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों विकेट रीस टॉप्ले को मिले हैं। 4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 22 रन है।
इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 365 रन का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 266 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया था। यहां से बांग्लादेश के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। आखिरी 10 ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 65 रन बनाए और 7 विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन को 4 और शोरिफुल इस्लाम को 3 सफलता मिली। शाकिब अल हसन और तस्कीन अहमद को 1-1 विकेट मिला।
इंग्लैंड की टीम को आठवां झटका लग गया है। 352 के स्कोर पर आदिश रशीद 11 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट मेहदी हसन ने लिया। क्रीज पर अभी क्रिस वोक्स और मार्क वुड बल्लेबाजी कर रहे हैं।
सैम करन के रूप में इंग्लैंड को 334 के स्कोर पर सातवां झटका लग गया है। सैम करन 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेहदी हसन ने करन का विकेट लिया। आखिरी ओवर्स में इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई है।
डेथ ओवर्स में जाकर इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई है। 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर हैरी ब्रूक पवेलियन लौट गए। ब्रूक ने 20 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड को 327 के स्कोर पर यह छठा झटका लगा है। 45 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 329/6 है। हैरी ब्रूक का विकेट शोरिफुल इस्लाम ने लिया। उन्होंने तीन विकेट ले लिए हैं।
इंग्लैंड को पांचवा झटका लियाम लिविंगस्टोन के रूप में लग गया है। लिविंगस्टोन गोल्डन डक का शिकार हो गए। शोरिफुल इस्लाम ने उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। सैम करन और हैरी ब्रूक अभी क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड को चौथा झटका जो रूट के रूप में लगा है। 307 के स्कोर पर यह विकेट गिरा। जो रूट की पारी 82 रन पर समाप्त हो गई। इंग्लैंड की पारी के अभी 8 ओवर बाकि हैं। क्रीज पर हैरी ब्रूक हैं और जो रूट के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
इंग्लैंड को तीसरा झटका लग गया है। शोरिफुल इस्लाम ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को पवेलियन भेज दिया है। बटलर 20 रन बनाकर आउट हो गए। 296 के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है। जो रूट अभी भी 79 रन पर नाबाद हैं।
इंग्लैंड को मेहदी हसन ने दूसरा झटका दिया है। डेविड मलान 140 रन की पारी खेलकर आउट हुए हैं। 266 के स्कोर पर इंग्लैंड को यह दूसरा झटका लगा है। डेविड मलान ने विश्व कप में अपना पहला और इस साल का चौथा शतक लगाया है।
जो रूट ने बांग्लादेश के खिलाफ 63 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दरअसल, जो रूट विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ग्राहम गूच (897) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में तीसरे नंबर पर 718 रन के साथ इयान बेल हैं।
35 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 239 रन है। डेविड मलान 128 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं। उनके साथ जो रूट भी 59 पर नाबाद हैं। इंग्लैंड को एकमात्र झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा है जो 52 रन बनाकर आउट हो गए थे। शाकिब अल हसन ने उनका विकेट लिया था।
बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में चल रहे मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने अपना शतक पूरा कर लिया है। यह उनके वनडे करियर का छठा शतक है। मलान ने 91 गेंद में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह शतक पूरा किया है। डेविड मलान का बांग्लादेश के खिलाफ यह दूसरा शतक है जबकि साल 2023 का चौथा और विश्व कप की पहली सेंचुरी है। दूसरी तरफ जो रूट रन पर नाबाद हैं। इंग्लैंड का स्कोर 195/1 है।
जॉनी बेयरस्टो का विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने भी क्रीज पर पांव जमा लिए हैं। उन्होंने डेविड मलान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़ लिए हैं। 24 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 146 रन है। डेविड मलान 77 पर और जो रूट 16 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया है। शाकिब ने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया है। बेयरस्टो 52 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। बेयरस्टो के आउट होने के बाद जो रूट बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
डेविड मलान ने अपने वनडे करियर की 10वीं हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। 39 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 128 के स्ट्राइक रेट से यह अर्द्धशतक पूरा किया। 14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 89/0 है।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहतरीन हुई है। पहला पावरप्ले खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन है। डेविड मलान 32 और जॉनी बेयरस्टो 29 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की है। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने 5 ओवर के बाद स्कोरबोर्ड पर 25 रन लगा दिए हैं। बेयरस्टो 11 रन पर और मलान 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 का 7वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच है। यह मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को अभी भी टूर्नामेंट की पहली जीत का इंतजार है। इंग्लैंड अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से हार गई थी। वहीं बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का खाता खोल लिया था। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 4 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड को विश्व कप से बाहर भी कर चुकी है। 2015 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था। इंग्लैंड की टीम आज भी बेन स्टोक्स के बिना उतर सकती है।