एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही पारियों में कमाल की बल्लेबाजी की है। रूट ने इस टेस्ट मैच में ‘बैजबॉल’ स्टाइल को अपनाते हुए अपने नए अवतार को दिखाया है। रूट ने पहली पारी में नाबाद 118 और दूसरी पारी में 55 गेंदों के अंदर 46 रन की आतिशी पारी खेली। जो रूट ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान टी20 स्टाइल के शॉट भी खेली। उनके इस रूप को लेकर दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने प्रतिक्रिया दी है।

क्या कहा पीटरसन ने?

केविन पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा है कि जो रूट का तरीका सभी खिलाड़ियों से अलग है, उनका दिमाग आसमान की सीमा की तरह है, जो कुछ भी सोच सकता है। उनकी तरह कोई नहीं खेल पाता। 11 हजार टेस्ट रन बनाने वाले जो रूट अभी भी हमेशा नया सीखने की कोशिश में रहते हैं। टीम के बाकि खिलाड़ी रोज सुबह उठकर वॉर्मअप करते दिखते हैं, रूट के साथ फुटबॉल खेलते हैं, लेकिन रूट का ध्यान नया सीखने और सुधार करने पर ही रहता है। हम भाग्यशाली हैं कि ऐसे मास्टर खिलाड़ी को देख रहे हैं और लंबे समय तक देखते रहें। उनके अंदर अभी भी रनों की भूख है।

रूट ने लगाए रिवर्स स्कूप

बर्मिंघम के एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी की है। पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने हैरतअंगेज शॉट्स से दर्शकों को रोमांचित किया। रूट एकदम टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी कर रहे थे। रूट ने स्कॉट बोलैंड के एक ओवर में लगातार दो गेंदों पर रिवर्स स्कूप लगाया और बाउंड्री हासिल की। रूट ने पहले पैट कमिंस पर रिवर्स स्कूप ट्राई किया था, लेकिन वह सफल नहीं हुए थे। पहली पारी में भी जो रूट ने इसी तरह की बल्लेबाजी की थी और ऐसे शॉट्स लगाए थे।

आईपीएल में जो रूट का प्रदर्शन

आईपीएल में 32 साल के जो रूट पहली बार खेलते हुए नजर आए थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था। हालांकि रूट का प्रदर्शन आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा था। रूट ने 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए थे।