भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ 17 दिसंबर 2017 को शादी की थी। अब दोनों बेहद सफल दांपत्य जीवन बिता रहे हैं और इन दोनों को एक बेटा और एक बेटी भी है।
कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 में आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस बीच उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को बेहद शांत व्यक्ति करार दिया। यही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि शादी के पहले 6 महीने के दौरान वो दोनों एक दूसरे के साथ सिर्फ 20-21 दिन ही रह पाए थे।
पहले 6 महीनों में हम सिर्फ 20-21 दिन की साथ रह पाए
अनुष्का शर्मा ने फिल्मफेयर से बात करते हुए कहा कि हमारी शादी के पहले 6 महीनों के दौरान, हमने केवल 21 या 22 दिन ही एक साथ बिताए। हम मुंबई में शायद ही कभी एक साथ थे। वास्तव में घर पर कर्मचारी जब भी हमें घर पर एक साथ देखते हैं तो बहुत खुश होते थे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की। मैंने ऐसे इंसान से शादी की जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं और जब हम साथ होते हैं तो दुनिया का अस्तित्व खत्म हो जाता है।
मैदान के बाहर विराट रहते हैं बेहद शांत
अनुष्का शर्मा ने कहा कि विराट कोहली उन सबसे शांत व्यक्तियों में से एक हैं जिनसे मैं मिली हूं। मैदान के बाहर वह बहुत शांत रहते हैं। वह सबसे शांत व्यक्ति हैं जिन्हें मैं जानती हूँ। मैं उन्हें देखती हूँ और कहती हूं ,वाह आप कितने शांत हैं। आपको बता दें कि कोहली इस वक्त आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और वो इस सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं।
कोहली ने इस सीजन में अब तक आरसीबी के लिए 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 443 रन बनाए हैं। कोहली का औसत इन मैचों में 63.29 का रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 138.87 का है। आरसीबी ने अब तक 10 मैचों में से 7 मैच जीते हैं और 14 अंक के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर है।