दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 40वें मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे और इस बात पर काफी बहस हो रही है कि ये इस टीम के लिए गलत मूव साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी इस मामले पर अपने विचार साझा किए और उन्होंने कहा कि पंत को फिनिशर के रूप में एमएस धोनी की भूमिका निभाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

पंत को ऊपरी क्रम पर करनी चाहिए बैटिंग

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के शो टाइमआउट पर बोलते हुए चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत के नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के फैसले से नाखुश नजर आए। उन्होंने पंत को बल्लेबाजी क्रम में इतना नीचे भेजने के पीछे की रणनीति पर सवाल उठाया। पुजारा ने कहा कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बीच के ओवरों में यानी 6 से 15वें ओवरों के बीच अधिक प्रभावी साबित होता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। वह एमएस धोनी की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह कहीं भी उनके करीब नहीं हैं।

फिनिशर नहीं हैं ऋषभ पंत

पुजारा ने कहा कि पंत को 6 से 15 ओवर के बीच बल्लेबाजी करनी चाहिए। वह फिनिशर नहीं हैं और उन्हें फिनिशर का काम नहीं करना चाहिए। पंत दिल्ली के खिलाफ मैच में सिर्फ 2 गेंदें खेली थी, लेकिन वो खाता भी नहीं खोल पाए थे। मुकेश कुमार की पहली गेंद पर वो चूक गए थे जबकि उनकी अगली गेंद पर रिवर्स स्कूप करने के प्रयास में वो उनकी यॉर्कर गेंद पर चूक गए और गेंद उनके स्टंप पर जा लगी।

इंग्लैंड के पूर्व ओपनर निक नाइट ने भी ऋषभ पंत के निचले क्रम में बल्लेबाजी करने पर अपने विचार साझा किए। नाइट ने कहा कि पंत को आगे से नेतृत्व करना चाहिए, उन्होंने कहा कि कप्तान के नीचे जाने से टीम को गलत संदेश जाता है। मुझे आयुष बदोनी के 4 या 5 पर बल्लेबाजी करने से कोई समस्या नहीं है। वैसे ऋषभ पंत के पास डेविड मिलर और अब्दुल समद के मुकाबले ज्यादा रन बनाने की क्षमता है। अगर आपको वास्वत में ऐसा करने की जरूरत है तब तो ठीक है, लेकिन अगर इसकी जरूरत नहीं है तो इस तरह के मूव से टीम को नुकसान हो सकता है।