आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 2008 आईपीएल ऑक्शन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। भारतीय गेंदबाज आर अश्विन के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कार्तिक ने खुलासा किया है कि 2008 आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें एक समय ऐसा लगा था कि सीएसके उन्हें बतौर विकेटकीपर अपने साथ शामिल कर सकती है, लेकिन जब उन्होंने एमएस धोनी को चुना तो उन्हें यह एहसास हुआ कि यह उनका ‘मूर्खतापूर्ण’ एहसास था।
क्या कहा कार्तिक ने?
दिनेश कार्तिक ने अपने बयान में कहा है, “2008 में जब नीलामी हो रही थी तो मुझे लगा था कि चेन्नई मुझे चुनने वाली है, क्योंकि मैं चेन्नई से हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जो मैं कह रहा हूं उससे सुर्खियां बनेंगी, लेकिन मुझे लगा था कि बतौर विकेटकीपर मैं सीएसके का हिस्सा हो सकता हूं, लेकिन यह मेरा ‘मूर्खतापूर्ण’ अनुमान था।”
धोनी की वजह से CSK में नहीं चुने गए कार्तिक!
आईपीएल में अब तक 6 टीमों के लिए खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक वर्तमान में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं। एमएस धोनी की तरह कार्तिक भी 2008 से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन कभी अपनी होम टाउन की टीम चेन्नई से नहीं खेल पाए और ऐसा कहीं न कहीं धोनी के वहां होते हुए हुआ है। कार्तिक ने आगे कहा है कि जब सीएसके ने धोनी को चुन लिया था तो मुझे यह एहसास हो गया था कि मैं कभी CSK का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा।
PCB के कहने पर नहीं बाबर आजम ने इस कारण छोड़ी थी कप्तानी, पूर्व अध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा
कार्तिक को क्यों ऐसा लगा था?
दिनेश कार्तिक ने आगे बताया है कि आखिर उन्हें ऐसा क्यों लगा था कि सीएसके उन्हें चुन सकती है। कार्तिक के मुताबिक, 2008 में वी. बी चंद्रशेखर चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप का हिस्सा थे और कार्तिक के उनके साथ अच्छे संबंध थे। कार्तिक ने बताया कि वी. बी चंद्रशेखर ने ही इंडिया ए और राष्ट्रीय टीम के लिए उन्हें चुना था इसलिए उन्हें ऐसा लगा था कि वह उन्हें चेन्नई के लिए भी चुन सकते हैं। कार्तिक ने कहा, “उनके मन में हमेशा मेरे लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर था। इसलिए मैंने सोचा कि वह मुझे चुन लेंगे।”
कार्तिक ने बताया कि जब 2008 का आईपीएल ऑक्शन हुआ तो वह और धोनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे और उस वक्त मेलबर्न में थे। कार्तिक ने कहा कि जब फ्रेंचाइजी ने धोनी को चुन लिया तो मुझे यह एहसास हो गया था कि मैं सीएसके के लिए कभी नहीं खेल पाउंगा।