प्रत्यूष राज
Delhi vs Tamil Nadu Ranji Trophy: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सम्मान और गर्व महसूस करने के लिए क्रमशः बैगी ग्रीन और मैरून सन पहनते हैं। हालांकि, क्रिकेटर्स को कभी-कभी ठंड से बचने के लिए ऊनी टोपी पहननी पड़ती है। ऐसा ही कुछ रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और तमिलनाडु के बीच मैच में देखने को मिला। दिल्ली 27 दिसंबर को धर्मशाला और नैनीताल के मुकाबले अधिक ठंडा रहा और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। यही वजह रही कि तमिलनाडु के क्रिकेटर्स मैदान में कपड़ों और स्वेटर्स से लदे होने के साथ-साथ मंकी कैप (ऊनी टोपी जिसमें सिर और गर्दन दोनों ढकी रहती है) पहने दिखे।
मेहमान टीम जब से दिल्ली (Delhi) पहुंची है, उसका ध्यान सिर्फ विपक्षी टीम ही नहीं, बल्कि यहां की ठंड (Cold) से भी निपटने पर भी है। खासकर यह देखते हुए कि चेन्नई (Chennai) में सर्दियों का तापमान रात में भी 20 डिग्री से नीचे नहीं जाता। अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला) में मैच से पहले तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने दो अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। दोनों अभ्यास सत्र दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुए।
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भी पहनी मंकी कैप (Monkey Cap)
हालांकि, अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में पहले दिन सुबह 9:30 बजे से मैच खेलना तमिलनाडु के कुछ क्रिकेटर्स (Cricketers) खासकर तेज गेंदबाज एल विग्नेश (Lakshminarayanan Vignesh) के लिए कुछ ज्यादा ही तकलीफदेह साबित हुआ। विग्नेश को इतनी ठंड लग रही थी कि उन्होंने मंकी कैप (Monkey Cap) पहनकर गेंदबाजी की। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) मंकी कैप पहनने वाले तमिलनाडु के अन्य खिलाड़ियों में से एक थे। कई खिलाड़ियों ने हैंड वार्मर (Hand Warmer) का भी सहारा लिया।
लक्ष्मीनारायणन विग्नेश (Lakshminarayanan Vignesh) ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मैंने पहले भी ठंड में मैच खेले हैं, लेकिन आज का दिन बिल्कुल अलग था क्योंकि यहां ठंडी हवा चल रही थी। मैं इससे पहले धर्मशाला (Dharmshala) में खेल चुका हूं, लेकिन वहां की ठंड झेल ली थी। लेकिन यहां, दिल्ली की सर्दी (Delhi Cold) से निपटना बहुत ज्यादा मुश्किल है।’
Delhi Weather: दिल्ली की सर्दी (Cold) से निपटना मुश्किल: एल विग्नेश
लक्ष्मीनारायणन विग्नेश ने कहा, ‘मुझे पता था कि मंकी कैप पहनकर मैं मीम (Meme) बनाने वालों को कंटेंट (Content) दूंगा और यहां तक कि कुछ लोग (टीम के साथी) मेरी टांग खिंचाई भी कर रहे थे। लेकिन मुझे इसकी जरुरत थी, क्योंकि इसके बिना मैं दिल्ली की ठंड से नहीं निपट सकता था।’
मंगलवार को दिल्ली की सर्दी का असर स्टेडियम (Feroz Shah Kotla Stadium) पर भी साफ नजर आया। घने कोहरे (Fog) ने सूरज (Sun) को ढक लिया और सिर्फ एक ओवर फेंके जाने के बाद मैच को 5-7 मिनट के लिए रोक दिया गया। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज अनुज रावत और ध्रुव शौरी ने पहले ओवर के बाद अंपायरों से बात की और एजूडिकेटर्स (Adjudicators) उन्हें मैदान से बाहर ले गए।
लक्ष्मीनारायणन विग्नेश ने कहा, ‘आपको सामान्य रूप से गेंदबाजी करने के लिए गर्म होने की आवश्यकता होती है और जब मैं मैदान में उतरता हूं, तो मैं अपनी अंगुलियों को महसूस भी नहीं कर पा रहा था, जबकि मैंने स्किनर (Skinner), थर्मल वियर (Thermal Wear), टी-शर्ट, जर्सी (Jersey) और स्वेटर (Sweater) पहन रखा था। दूसरे छोर पर सैंडी (संदीप वारियर) थे जो सिर्फ जर्सी पहनकर गेंदबाजी कर रहे थे।’
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और तमिलनाडु के बीच मैच की बात करें तो अंतिम सत्र में पारा और गिर गया और खराब रोशनी के कारण अंपायरों को दिन का खेल जल्दी खत्म करने की घोषणा करनी पड़ी। जिस समय खेल खत्म करने की घोषणा हुई उस समय दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 212 रन था।