IPL 2019 DC vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में चेन्नई की टीम ने बेहद रोमांचक मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की है। इस लीग में सीएसके की ये लगातार दूसरी जीत है। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजी का फैसला लिया था। शिखर धवन के शानदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसका पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने शुरुआती कुछ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसमें वाटसन का तूफानी 44 रन काफी अहम था। हालांकि वाटसन के आउट होने के बाद सीएसके के रन गति में कुछ कमी आई और ये मुकाबला रोमांचक होता गया लेकिन आखिरी ओवर तक चल इस रोमांच में धोनी की टीम ने इस मैच में बाजी मार ली और अपना विजय रथ जारी रखा। वहीं दिल्ली को उसके घर में हार मिली है।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास अनुभवी खिलाड्यिों की भरमार है तो दिल्ली अपने युवा जोश के सहारे पहला खिताब जीतने का दम भर रही है। दिल्ली की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है तो वहीं चेन्नई की कमान एमएस धोनी संभालेंगे। इस मैच में सबकी निगाहें एक बार फिर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर लगी होंगी, जिन्होंने पिछले मैच में मात्र 27 गेंदों पर सात चौके और सात छक्के की मदद से 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।