Does Delhi Capitals have a chance to qualify: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में रविवार (13 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)से हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC)की परेशानी बढ़ गई। प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी राह काफी कठिन हो गई। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम 13 में से 6 मैच जीती है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के खिलाफ मंगलवार (14 मई) को मैच करो या मरो की तरह होगा। केवल जीत से बात नहीं करेगी।
इस बीच खबर है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहम मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्रैक्टिस नहीं करेगी। इसका कारण ट्रैवल डे है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच के बाद टीम सोमवार (13 मई) को दिल्ली पहुंचेगी। ऐसे में उसने प्रैक्टिस के बजाय आराम करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम आरसीबी को हरा दी होती तो वह काफी बेहतर स्थिति में होती, लेकिन 47 रन से हार के बाद उसका नेट रन रेट काफी खराब हो गया।
क्या दिल्ली कैपिटल्स 2024 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है?
दिल्ली कैपिटल्स का रन रेट चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तुलना में काफी कम है। कुछ परिणाम टीम के पक्ष में जाते हैं तो वह क्वालिफाई कर सकती है। दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ आखिरी मैच जीतना होगा। अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने आखिरी दो मैच भारी अंतर से हार जाए और चेन्नई 18 मई को बेंगलुरु को हरा दे तो हैदराबाद से दिल्ली आगे निकल सकती है।
हैदराबाद की टीम बेहतर स्थिति में होगी
यदि हैदराबाद आखिरी दो मैच 60-60 रन के अंतर से हार जाता है और लखनऊ को दिल्ली 200 रन बनाने के बाद 96 रन या उससे अधिक के अंतर से हरा देती है बात बन सकती है। हालांकि, हैदराबाद की टीम बेहतर स्थिति में होगी, क्योंकि उसे पता होगा कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितना जोर लगाना। दिल्ली की टीम पहले ही 14वां मैच खेल जाएगी।
