IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई ने दिल्ली को 59 रन से हरा दिया और आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई। वहीं दिल्ली इस हार के साथ ही अंतिम 4 में पहुंचने से चूक गई और उसका सफर इस लीग में खत्म हो गया। यानी अब पूरी तरह से साफ हो गया कि कौन टीम अंतिम 4 में पहुंची और कौन-कौन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

प्लेऑफ में मुंबई समेत 4 टीमें पहुंची

मुंबई ने दिल्ली को 59 रन से हरा दिया और ये टीम 16 अंक के साथ आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच गई। मुंबई से पहले आरसीबी, पंजाब और गुजरात पहले ही अंतिम 4 में जगह बना चुके थे। मुंबई दिल्ली के बीच खेले गए मैच के बाद अगर अंकतालिका की बात करें तो 16 अंक के साथ मुंबई चौथे नंबर पर है जबकि अभी गुजरात 18 अंक के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर आरसीबी 17 अंक के साथ मौजूद है जबकि पंजाब किंग्स के भी 17 अंक ही हैं और ये तीसरे स्थान पर है।

दिल्ली समेत 6 टीमों का कट गया पत्ता

मुंबई से हार के साथ ही दिल्ली का एक बार फिर से आईपीएल चैंपियन बनने का सपना टूट गया। पिछले 18 सीजन में एक बार भी दिल्ली की टीम चैंपियन नहीं बन पाई है और उसका इंतजार अब और बढ़ गया। मुंबई से हार के बाद दिल्ली अब 13 अंक के साथ 5वें नंबर पर है। मुंबई के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए फॉफ डुप्लेसिस ने कप्तानी की थी, लेकिन इस अहम मुकाबले में वो अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए।

दिल्ली इस सीजन में प्लेऑफ से बाहर होने वाली छठी टीम बन गई जबकि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके थे। राजस्थान को छोड़कर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली अन्य 5 टीमों के कुछ मैच शेष हैं ऐसे में उनके पास अपनी रैंकिंग को सुधारने का मौका है।

आईपीएल के 63वें मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टअंकनेट रन रेट
Gujarat Titans (Q)129300180.795
Royal Challengers Bengaluru (Q)128301170.482
Punjab Kings (Q)128301170.389
Mumbai Indians (Q)138500161.292
Delhi Capitals (E)13660113-0.019
Kolkata Knight Riders (E)135602120.193
Lucknow Super Giants (E)12570010-0.506
Sunrisers Hyderabad (E)1247019-1.005
Rajasthan Royals (E)14410008-0.549
Chennai Super Kings (E)13310006-1.03