Sameer Rizvi Double Century: आईपीएल 2025 की नीलामी से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम से 21 साल के आक्रामक बल्लेबाज समीर रिजवी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। माना जा रहा था कि रिजवी के टैलेंट को देखते हुए सीएसके उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। समीर को सीएसके ने 8.4 करोड़ में खरीदा था, लेकिन इस टीम के द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का साथ मिला और समीर को अगले सीजन के लिए इस टीम ने 95 लाख रुपये में खरीद लिया।

समीर रिजवी ने 97 गेदों पर बनाए 201 रन

अब 21 साल के समीर ने अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और उत्तर प्रदेश की कप्तानी करते हुए त्रिपुरा के खिलाफ 97 गेंदों पर नाबाद 201 रन की शानदार पारी खेली और घरेलू क्रिकेट में ये सबसे तेज दोहरे शतक में से एक रहा। समीर ने अपनी पारी के दौरान 20 छक्के और 13 चौके भी लगाए और विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। समीर इस मैच में 23वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे और टीम के स्कोर को 405 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका भी निभाई।

लिस्ट ए क्रिकेट में अगर सबसे तेज दोहरा शतक लगाने की बात करें तो ये रिकॉर्ड वर्तमान में न्यूजीलैंड के चैड बोवेस के पास है, जिन्होंने भारत के नारायण जगदीसन और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का संयुक्त रिकॉर्ड तोड़ा था। जगदीसन और हेड दोनों ने विजय हजारे ट्रॉफी और मार्श कप के दौरान 114 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। ​​वैसे तो रिजवी ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कमाल किया, लेकिन उनकी ये पारी आधिकारिक रूप से सूचीबद्ध होने की वजह से रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपये में खरीदा जो पिछले सीजन की तुलना में काफी कम है क्योंकि तब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए अक्सर सुरेश रैना से तुलना किए जाने वाले रिजवी का आईपीएल का पहला सीजन निराशाजनक रहा था जिसमें उन्होंने 118.60 की स्ट्राइक रेट से पांच पारियों में सिर्फ 51 रन बनाए। उसके इस प्रदर्शन के बाद ही सीएसके ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था।

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कुछ अहम सलाह दी जिससे कि वो रन बनाने में कामयाब हो जाएं।