Deepak Chahar Rested Or Injured: दीपक चाहर ने लंबी चोट के बाद पहले एकदिवसीय मैच में सनसनीखेज वापसी की और तीन विकेट लिए। वह उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट वेस्ले मधेवेरे का विकेट भी झटका। इससे मेजबान टीम को शुरुआत में ही करारा झटका लगा।

हालांकि, वापसी पर यादगार प्रदर्शन के बावजूद दीपक चाहर को शनिवार यानी 20 अगस्त 2022 को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। केएल राहुल ने उनके बजाय शार्दुल ठाकुर के साथ जाना चुना। क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम इंडिया मैनेजमेंट के इस फैसले की ट्विटर पर कड़ी आलोचना की।

नेटिजन्स यह समझने में असफल रहे कि छह महीने बाद अपने पहले ही मैच में इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में आखिर क्यों नहीं शामिल किया गया। वहीं, कुछ फैंस ने यह भी सोचा कि क्या दीपक चाहर फिर से घायल हो गए हैं।

कुछ फैंस यह भी जानना चाहते थे कि क्या बीसीसीआई मैनेजमेंट ने एहतियातन तेज गेंदबाज को आराम दिया है। हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) ने इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया कि तेज गेंदबाज को बाहर क्यों किया गया है।

@Oam_16 ने लिखा, ‘आश्चर्य है कि क्या दीपक चाहर को फिर से कोई चोट लग गई है… आप चाहते हैं कि उन्हें कुछ और समय मिले। अनुकूल परिस्थितियों का आनंद लेना जारी रखें।’ @Kprakash_Lenka ने लिखा, ‘जब तक दीपक चाहर खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं होते, इस तरह के प्रदर्शन के बाद आराम करने का कोई कारण नहीं है। आश्चर्य है।’

@TheLionPrideSL ने लिखा, ‘हैरानी की बात यह है कि दीपक चाहर को उनके मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है। कोई चोट या परेशानी होनी चाहिए वरना इस बदलाव का कोई मतलब नहीं है। आइए प्रतीक्षा करें और देखें कि क्या कोई अपडेट है कि चाहर क्यों नहीं चुए गए।’

@avnishtiwari ने लिखा, ‘हैरानी की बात यह है कि दीपक चाहर को उनके मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है।’ @sunnyolhyan ने लिखा, ‘पहले वनडे में मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद दीपक चाहर आज क्यों नहीं खेल रहे हैं?’ @surajkumar2894 ने लिखा, ‘दीपक चाहर आज प्लेइंग इलेवन में नहीं, वजह नहीं बताई!!!!!’

@AKhurana1812 ने ट्विटर पर लिखा, ‘दीपक चाहर क्यों नहीं खेल रहे हैं??? और शार्दुल को क्यों चुना गया?’ @shamak_layeeq ने लिखा, ‘इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद दीपक चाहर नहीं, यह आश्चर्य की बात है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें चोट के कारण नहीं निकाला गया है।’ #ZIMvIND

बता दें कि बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए लगभग सभी सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम देने के साथ ही एक युवा ब्रिगेड का चुनाव किया था। इस दौरे से दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने भी लंबे समय तक चोटिल होने के बाद वापसी की थी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर के इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं। हालांकि, इससे पहले उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।