दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 32वां मैच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम को अपने घरेलू मैदान पर पहले ही मैच में मुंबई के हाथों हार मिली थी और ये टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो वहीं राजस्थान ने अपने पिछले दो मैच गंवाए हैं और ये टीम भी वापसी करने को बेताब है।
IPL 2025, DC vs RR LIVE Cricket Score In Hindi: Watch Here
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने 5 में से 4 मैच जीते हैं जबकि राजस्थान की बात करें तो इस टीम ने अब तक खेले 6 मैचों में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 2 मैचों में इस टीम को हार मिली है। इस मैच में टॉस, मौसम और पिच की अहम भूमिका रहने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा साथ ही यहां कि पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे ज्यादा मदद मिलेगी।
IPL 2025, DC vs RR LIVE Score In Hindi: Watch Here
दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों को मिलेगी मदद
दिल्ली की पिच पर खूब रन बनते हैं और यहां की आउटफील्ड काफी तेज है साथ ही यहां की बाउंड्री भी स्क्वैर है। यहां कि पिट सपाट है साथ ही बाउंड्री छोटी होने की वजह से दिल्ली-राजस्थान मैच के दौरान रन बनने कीकाफी संभावना है। हालांकि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी क्योंकि मैदान पर ओस गिरने की संभावना है। दूसरी पारी में ओस की वजह से गेंदबाजों को मुश्किल होगी तो वहीं बल्लेबाजी करना आसान होगा।
दिल्ली में बारिश की संभावना ना के बराबर
एक्यूवेदर के मुताबिक मैच की शुरुआत के समय तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मैच खत्म होने तक ये 32 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। खेल के दौरान आद्रता 21 से 32 फीसदी के बीच रहने की संभावना है। वहीं बारिश की बात करें तो इसकी संभावना ना के बराबर है और आसमान पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है। यानी क्रिकेट फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा।
दिल्ली – राजस्थान का अरुण जेटली में रिकॉर्ड
दिल्ली की टीम ने अरुण जेटली में अब तक 83 मैच खेले हैं जिसमें इसे 36 में जीत मिली है जबकि 45 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं राजस्थान की टीम ने यहां पर 12 में से 5 मैच जीते हैं जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच इस लीग में अब तक 29 मैच खेले गए हैं जिसमें राजस्थान को 15 जबकि दिल्ली की टीम को 14 मैचों में जीत मिली है।