आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच के विवाद का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक और नए विवाद को जन्म दे दिया। मोहम्मद सिराज आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और फिलिप साल्ट से भिड़ते हुए नजर आए और इनके बीच जमकर बहसबाजी हुई। मैदान पर मौजूद अंपायर और फॉफ डुप्लेसिस ने फिर मामले को शांत करवाया।

मो. सिराज का वॉर्नर और साल्ट से साथ हुआ विवाद

दिल्ली की टीम के खिलाफ आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और लोमरोर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। दिल्ली को जीत के लिए 182 रन का टारगेट मिला थी और इस टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए वॉर्नर और साल्ट आए। इन दोनों ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।

दिल्ली की बल्लेबाजी के समय यानी दूसरी पारी के पांचवें ओवर में आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करने आए मो. सिराज की दोनों बल्लेबाजों से बहस हो गई। दरअसल इस ओवर में सिराज की पहली तीन गेंदों पर साल्ट ने दो लगातार छक्के और फिर चौका लगा दिया। फिर सिराज ने चौथी गेंद वाइड फेंक दी और इसके बाद साल्ट मुस्कुराते हुए सिराज से कुछ कहते हैं। साल्ट की बात सिराज को पसंद नहीं आई और फिर वो साल्ट से कुछ कहने लगते हैं। फिर वॉर्नर भी वहां पहुंच जाते हैं और दोनों की सिराज से बहस होती है। हालांकि वार्नर अपने मुंह पर ऊंगली रखते हुए साल्ट को शांत होने की इशारा भी करते हैं।

इस मैच में डेविड वॉर्नर 14 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौके लगाकर 22 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं साल्ट ने इस मैच में 45 गेंदों पर 6 छक्के व 8 चौकों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats