DC vs MI, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। रोहित शर्मा का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। हालांकि उन्होंने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन वो उसे भुनाने में कामयाब नहीं हो पाए।

रोहित ने एमएस धोनी को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में 12 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 2 चौके जड़े। इस एक छक्के के दम पर रोहित शर्मा आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस लीग में अब तक 50 छक्के लगाए हैं जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर दर्ज था जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ कुल 49 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने।

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

50 – रोहित बनाम डीसी
49 – धोनी बनाम आरसीबी
43 – कोहली बनाम सीएसके
43 – राहुल बनाम आरसीबी
41 – रोहित बनाम केकेआर

रोहित का खराब प्रदर्शन जारी

आईपीएल 2025 में रोहित का खराब प्रदर्शन जारी है। उन्होंने अब तक मुंबई के लिए 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 0,8,13, 17, 18 रन की पारी खेली है। वहीं दिल्ली के खिलाफ मैच की बात करें तो इसमें मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। इस मैच में सूर्यकुमार ने अपनी टीम के लिए 40 रन जबकि तिलक वर्मा ने 59 रन की पारी खेली। नमनधीर ने इस मैच में नाबाद 38 रन की पारी खेली जबकि दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और नमनधीर ने 2-2 विकेट लिए।